चूरू.धन को दोगुना करने का झांसा देकर पुलिस की वर्दी में ठगी करने वाले गैंग के 6 सदस्यों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो कार और ठगी के एक लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं.
थानाधिकारी गुरभुपेंद्र सिंह ने बताया कि झुंझुनूं निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके एवं उसके दोस्त के पास एक व्यक्ति का फ़ोन आया. फोन करने वाले ने रुपए दोगुना करने का झांसा देकर उसे अपने झांसे में ले लिया. ठगों ने युवक को सादुलपुर के हिसार रोड पर बुलाया. यहां कुछ देर के इंतजार के बाद एक गाड़ी से दो से तीन लोग पहुंचे और बातों में उलझा लिया. इस बीच झांसा देकर एक लाख रुपए ले लिए.
पढ़ें-राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, हुए कई खुलासे
तभी एक दूसरी गाड़ी आई जिसमें से दो लोग उतरे. वे नकली नोटों का धंधा करने की बात कहते हुए एक लाख रुपए ले लिए और गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. एसपी नारायण टोगस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठित की. पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी रामसिंह, अशोक कुमार, नरेश वाल्मीकि, सतनाम सिंह, भूपेंद्र सिंह और दीपक शेट्टी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं.