राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धन दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार - 6 accused arrested

धन को दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाली गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

चूरू में ठग गैंग , ठग गैंग का खुलासा, fraud gang in churu , fraud gang exposed
ठग गैंग का खुलासा

By

Published : Aug 11, 2021, 11:03 PM IST

चूरू.धन को दोगुना करने का झांसा देकर पुलिस की वर्दी में ठगी करने वाले गैंग के 6 सदस्यों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो कार और ठगी के एक लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं.

थानाधिकारी गुरभुपेंद्र सिंह ने बताया कि झुंझुनूं निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके एवं उसके दोस्त के पास एक व्यक्ति का फ़ोन आया. फोन करने वाले ने रुपए दोगुना करने का झांसा देकर उसे अपने झांसे में ले लिया. ठगों ने युवक को सादुलपुर के हिसार रोड पर बुलाया. यहां कुछ देर के इंतजार के बाद एक गाड़ी से दो से तीन लोग पहुंचे और बातों में उलझा लिया. इस बीच झांसा देकर एक लाख रुपए ले लिए.

पढ़ें-राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, हुए कई खुलासे

तभी एक दूसरी गाड़ी आई जिसमें से दो लोग उतरे. वे नकली नोटों का धंधा करने की बात कहते हुए एक लाख रुपए ले लिए और गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. एसपी नारायण टोगस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठित की. पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी रामसिंह, अशोक कुमार, नरेश वाल्मीकि, सतनाम सिंह, भूपेंद्र सिंह और दीपक शेट्टी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं.

पढ़ें-बाड़मेरः पति के सामने दरिंदों ने पत्नी की अस्मत को किया तार-तार, तीन हिरासत में

नकली नोट बरामद

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नोटों की 15 गड्डियां बरामद की हैं. जिसमे आगे पीछे एक-एक असली नोट और बीच मे सफेद कागज के नोट लगे हुए मिले. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी नोट डबल या ट्रिपल करने का झांसा देकर किसी व्यक्ति को लालच देते थे, फिर सुनसान जगह बुलाते और उसे झांसा देकर ठगी करते थे.

पुलिस की वर्दी में करते थे ठगी

पुलिस ने बताया कि गैंग के कुछ लोग दूसरी गाड़ी में पुलिस की वर्दी में आते थे. इस बीच पहले से मौजूद साथी पुलिस की रेड होने की बात कहकर पीड़ित से असली रुपए लेकर भाग जाते थे. पीड़ित व्यक्ति डर के कारण पुलिस के पास तक नहीं जाता था. गैंग के सदस्य इसी तरह से ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details