राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: तीन दिन में मिले कोरोना के 56 नए रोगी, 530 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव - कोरोना से बचाव

चूरू जिला मुख्यालय पर 28 और 29 जुलाई के लिए गए सभी 530 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो कि जिला मुख्यालय के लिए अच्छी खबर है. वहीं पिछले तीन दिन में जिले में कोरोना के 56 नए मरीज पाए गए है.

चूरू कोरोना अपडेट,  churu news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  चूरू में कोरोना पॉजिटिव,  corona in rajasthan
कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 31, 2020, 12:23 PM IST

चूरू. जिले में कोरोना वायरस के हर दिन बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की खबर है. चूरू जिला मुख्यालय पर 28 और 29 जुलाई को लिए गए सभी 530 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो कि जिला मुख्यालय के लिए अच्छी खबर है. कोरोना संदिग्धों के सैंपल बीसीएमएचओ डॉ. एहसान गौरी के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से लिए जा रहे है.

530 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

पिछले तीन दिन में जिले में कोरोना के 56 नए मरीज पाए गए है. इनमें से 28 जुलाई को 35, 29 जुलाई को 16 और 30 जुलाई को पांच नए कोरोना मरीज पाए गए है. बीते दिन में जिले में कोरोना के 31 मरीज ठीक भी हुए है. 28 जुलाई को 7, 29 जुलाई को 5 और 30 जुलाई को 19 मरीज ठीक हुए है. ऐसे में तीन दिन में नए मरीजों की संख्या ठीक होने वालों से 25 ज्यादा है.

पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश में रिकॉर्ड 1,156 केस आए सामने, 13 लोगों की मौत...कुल आंकड़ा 40,936

जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के नए मामले सबसे ज्यादा सुजानगढ़ क्षेत्र में मिले है. इन्हीं तीन दिनों में कोविड 19 के सबसे कम मरीज चूरू ब्लॉक में मिले है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट है. कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवांडे लगातार कोविड केयर सेंटर्स की व्यवस्थाओं को देख रहे है, वहीं ब्लॉक स्तर पर जाकर कोरोना कंट्रोल के लिए मॉनिटरिंग कर रहे है.

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कोरोना सैंपलों की संख्या बढ़ाने और कोविड सेंटर्स पर बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाने के जरूरी निर्देश भी दे रहे है. चिकित्सा विभाग की टीमें कोरोना को कंट्रोल करने के लिए होम और संस्थागत क्वॉरेंटाइन का कड़ाई से पालन करवाने में जुटी हुई है, तांकि कोविड 19 का संक्रमण नहीं फैले.

पढ़ेंःअनलॉक 3.0 : राजस्थान में एक सितंबर से खुल सकेंगे मंदिर, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

जिले में कुल पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस-

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 665 पहुंच गया है. इनमें से 496 ठीक हो गए है और अभी एक्टिव केस 166 है. जिले में कोरोना संक्रमण से 6 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. वहीं चूरू में अब तक कुल 22,363 सैंपल लिए जा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details