राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुवैत में फंसे राजस्थान के 49 लोग, VIDEO जारी कर लगाई सरकार से वतन वापसी की गुहार - 49 Rajasthani stranded in Kuwait

राजस्थान के विभिन्न जिलों के 49 लोग कुवैत में फंस गए हैं. पिछले कुछ महीनों से सैलरी नहीं मिलने के बाद अब इन लोगों को रोटी के संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अब विदेश में फंसे मजदूरों ने वीडियो जारी कर वतन वापसी की गुहार लगाई है.

49 Rajasthani stranded in Kuwait, Rajasthani laborers trapped in Kuwait
कुवैत में फंसे राजस्थान के 49 लोग

By

Published : Jun 17, 2020, 5:18 PM IST

चूरू. जिले के 6 लोगों सहित प्रदेश के 49 लोग कुवैत में फंसे हुए हैं. इन लोगों को पिछले 5 महीनों से पगार नहीं मिली जिसके कारण ये परेशान हैं. अब आलम ये है कि इनके सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है. विदेश में फंसे इन लोगों में कुछ लोग बीमारी से भी जूझ रहे हैं. इन 49 लोगों में चूरू जिले के 6, सीकर के 19, नागौर के 13, झुंझुनू जिले के 11 मजदूर कुवैत के अलजारा मुतवा शहर में फंसे हुए हैं.

कुवैत में फंसे राजस्थान के 49 लोग

विदेश में फंसे इन मजदूरों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें इन्होंने अपनी आपबीती बताई है. वीडियो के जरिए लोगों ने बताया कि परिवार के भरण पोषण के लिए 5 महीने पहले मजदूरी करने यह लोग कुवैत आए थे. यहां पहुंचने के बाद से कंपनी ने किसी प्रकार की पगार इन्हें नहीं दी है.

पढ़ें-वंदे भारत मिशनः कुवैत से 162 प्रवासी को लेकर जयपुर पहुंचा यात्री विमान

विदेश में फंसे अब इन मजदूरों को दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है. वीडियो में बताया गया कि कंपनी उनकी घर वापसी के लिए भी कोई प्रयास नहीं कर रही है. कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि अगर भारत जाना चाहते हो तो अपने घर से पैसे मंगवा लो और टिकट लेकर अपने वतन जाओ.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इन्होंने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इनमें से कुछ लोग उम्रदराज हैं और काफी बीमार भी हैं. कुवैत में फंसे इन लोगों की वतन वापसी के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अमजद तुगलक प्रयास कर रहे हैं. अमजद तुगलक ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्लीज इंडिया लीगल प्रवासी एड सेल और कुवैत में भारतीय दूतावास में मेल कर उनको पूरे मामले से अवगत करवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details