राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के 16 पद खाली, लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - राजस्थान ताजा हिंदी खबर

रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों के 16 पद रिक्त हैं. रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर मंगलवार को देवकिशन स्मृति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

राजस्थान ताजा हिंदी खबर, Government Hospital of Ratangarh, चूरू अस्पताल रिक्त पद मामला, Churu Hospital vacant post issue
रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के 16 पद रिक्त

By

Published : Mar 3, 2020, 2:01 PM IST

रतनगढ़ (चूरू).जिले के रतनगढ़ स्थित सूरजमल जालान राजकीय जनरल हॉस्पिटल और रामविलास भुवालका राजकीय महिला चिकित्सालय में डॉक्टर्स के पर रिक्त पड़े हुए हैं. पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर देवकिशन स्मृति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन सौंपा.

रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के 16 पद रिक्त

ज्ञापन में मांग की गई है, कि दोनों ही अस्पतालों में लंबे समय से 16 चिकित्सकों के पद खाली हैं. ऐसे में कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को छोटी सी बीमारियों के इलाज के लिए भी बीकानेर और जयपुर जाना पड़ता है. अस्पताल में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद भी डॉक्टर नहीं होने से मरीजों के सामने इलाज के लिए समस्याएं खड़ी हो रही है.

दोनों अस्पतालों में यह पद हैं खाली

सूरजमल जालान राजकीय सामान्य चिकित्सालय और रामविलास भुवालका राजकीय महिला चिकित्सालय में डॉक्टर्स के कुल 16 पद रिक्त हैं. इनमें दो वरिष्ठ विशेषज्ञ, 7 कनिष्ठ विशेषज्ञ, 1 कनिष्ठ विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा, 2 निशुल्क जांच योजना, 1 चिकित्सा अधिकारी और 3 चिकित्सा अधिकारी ट्रोमा सेंटर के नवसृजित पद रिक्त हैं.

यह भी पढ़ें-Coronavirus को लेकर राजस्थान में अलर्ट, पॉजिटिव मरीज से संपर्क में आए 52 लोगों के लिए गए सैंपल

पांच वार्डों को ले रखा है गोद

अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और पांच वार्डों के आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न भामाशाहों की ओर से हाल ही में 52 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. वहीं मेंटेनेंस के लिए भी लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. ऐसे में भामाशाहों के जनसहयोग से जुटाई गई राशि का सदुपयोग भी नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details