चित्तौड़गढ़. जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के आछोड़ा गांव में रविवार रात 20 वर्षीय युवक की सांप के काटने से मौत हो गई. युवक शाम को अपने खेत में कामकाज के सिलसिले में गया था कि अचानक उसे सांप ने काट लिया. मौके पर किसी के न होने की वजह से कमल वहीं अचेत होकर गिर गया. कमल की मां जब उसे दूध पिलाने के लिए खेत पहुंची तो वह घबरा गई. परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से युवक को खेत से घर लाया गया. युवक के पैरों पर सर्प दंश के निशान थे.
ऐसे में परिवार वालों ने उसे अस्पताल न ले जाकर उसको ठीक करने के लिए झाड़ फूंक करवाई, जिसके चलते उसकी हालत और बिगड़ती चली गई. देर रात जब हालत ज्यादा खराब हुई तो परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत (Youth died due to snake bite in chittorgarh) घोषित कर दिया.