चित्तौड़गढ़. संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बुधवार को कोरोना महामारी के बीच शहर सहित जिलेभर में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान उनके आदर्शों को याद करते हुए उनके अनुसरण का संकल्प लिया गया. पुष्पांजलि का यह दौर सुबह शुरू हो गया और एक के बाद एक कर लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुंचते रहे.
बता दें कि जिला मुख्यालय पर किला रोड स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोरोना के चलते इसे केवल माल्यार्पण तक सीमित रखा गया. इस दौरान कलेक्टर ताराचंद मीणा पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति अंबा लाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और पुष्प चढ़ाकर अंबेडकर के आदर्शों को याद किया. वहीं अंबेडकर विचार मंच, शिक्षक संगठनों के साथ शहर के कई समाजसेवियों ने भी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की.