चित्तौड़गढ़.एक तरफ निर्वाचन विभाग अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए कई प्रयास कर रहा है. वर्षों से परेशानियों का सामना कर रहे ग्रामीण मतदाता भी ऐसे ही मौकों पर अपनी बात मनवाने का प्रयास करते दिखते हैं. ऐसा ही कुछ जिला मुख्यालय के पास देखने को मिल रहा है. 10 गांवों के ग्रामीणों ने नगर परिषद द्वारा संचालित कचरा संग्रहण केंद्र को अन्य जगह स्थापित करने और बोजुन्दा से सावा जाने वाली सड़क मरम्मत करवाने के मुद्दे पर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी भी दी है.
जानकारी के अनुसार शहर के निकट स्थित बोजून्दा, जाफर खेड़ा, चौथपुरा, कंथारिया, बिलोला, रधुनाथपुरा, विलायती खेड़ा, चिकसी, बनस्टी और सावा के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को रखते हुए जिला कलक्टर केके शर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि नगर परिषद द्वारा स्थापित कचरा संग्रहण केन्द्र जोकि नेशनल हाईवे उदयपुर-कोटा के बोजून्दा से सावा लिंक रोड पर स्थित है. उक्त कचरा संग्रहण केन्द्र के आस-पास के ग्रामवासियों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.