राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कचरे से ग्रामीण परेशान, मतदान बहिष्कार की चेतावनी - Chittorgarh Latest News

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय में गुरुवार को ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा संचालित कचरा संग्रहण केंद्र को अन्य जगह स्थापित किया जाए क्योंकि मौजूदा कचरा संग्रहण केंद्र की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है.

Chittorgarh Latest News, Chittorgarh Hindi News
ग्रामीणों ने किया मतदान करने का बहिष्कार

By

Published : Nov 19, 2020, 9:48 PM IST

चित्तौड़गढ़.एक तरफ निर्वाचन विभाग अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए कई प्रयास कर रहा है. वर्षों से परेशानियों का सामना कर रहे ग्रामीण मतदाता भी ऐसे ही मौकों पर अपनी बात मनवाने का प्रयास करते दिखते हैं. ऐसा ही कुछ जिला मुख्यालय के पास देखने को मिल रहा है. 10 गांवों के ग्रामीणों ने नगर परिषद द्वारा संचालित कचरा संग्रहण केंद्र को अन्य जगह स्थापित करने और बोजुन्दा से सावा जाने वाली सड़क मरम्मत करवाने के मुद्दे पर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी भी दी है.

ग्रामीणों ने किया मतदान करने का बहिष्कार

जानकारी के अनुसार शहर के निकट स्थित बोजून्दा, जाफर खेड़ा, चौथपुरा, कंथारिया, बिलोला, रधुनाथपुरा, विलायती खेड़ा, चिकसी, बनस्टी और सावा के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को रखते हुए जिला कलक्टर केके शर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि नगर परिषद द्वारा स्थापित कचरा संग्रहण केन्द्र जोकि नेशनल हाईवे उदयपुर-कोटा के बोजून्दा से सावा लिंक रोड पर स्थित है. उक्त कचरा संग्रहण केन्द्र के आस-पास के ग्रामवासियों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंःअब होगी आर-पार की लड़ाई...बेरोजगार महासंघ का एलान- पंचायत चुनाव में करेंगे कांग्रेस का बहिष्कार

नगर परिषद द्वारा संचालित वाहन की और से कचरे को रोड पर ही डाल दिया जाता है. कचरे में मृत जानवर भी होते है और उक्त संग्रहण केन्द्र की वजह से जल, वायू और मृदा प्रदुषण की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. बरसात के मौसम में कचरे के कारण पानी पूरे रोड पर एकत्रित हो जाता है और कचरा के साथ-साथ अपशिष्ठ का पानी आस पास के जलशायों को भी दूषित कर रहा है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से नगर परिषद द्वारा संचालित कचरा संग्रहण केंद्र को अन्य जगह स्थापित करवाने की मांग करते हुए 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव को पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details