चितौड़गढ़. जिले की बेगूं नगरपालिका क्षेत्र में रहने वाले सब्जी विक्रेता हड़ताल पर उतर आए हैं. उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को भी दुकानें नहीं खोली है. साथ ही मांगे नहीं माने जाने तक आगे भी हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है. ऐसे में बेगूं में लॉकडाउन के इस दौर में लोगों के घरों में हरी सब्जी का संकट पैदा हो गया है. अपनी मांग के समर्थन में सब्जी विक्रेताओं ने तहसीलदार से भी भेंट की है.
जानकारी के अनुसार बेगूं में काफी दिनों बाद तीन दिन पहले ही बाजार खुले थे. वहीं, जहां पहले सब्जी विक्रेता बैठते थे वहां से उन्हें हटा दिया गया. ऐसे में नए स्थान पर बैठने से सब्जी विक्रेताओं ने इनकार कर दिया. बेगूं नगर के सब्जी विक्रेताओं ने अपनी मांगे नहीं मानने पर अनिश्चित हड़ताल की चेतावनी दी है.