चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना नगरपालिका कॉलोनी क्षेत्र में मंगलवार को दो युवक चोरी की नियत से मकान में घुस गए. लेकिन चोरी करने का मौका नहीं मिल पाया. मकान रहने वाले व्यवसायी पत्नी की सूचना पर घर पहुंचा और मोहल्ले में घुम रहे दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों की काफी पिटाई भी कि गई.
वहीं मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो दोनों के जेब से नशे की पुड़ियां मिली. ऐसे में दोनों नशेड़ी बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार शहर की नगरपालिका कॉलोनी स्थित अम्बे नगर में व्यवसायी विकास समदानी किराए के मकान में रहता है. मंगलवार दोपहर वह दुकान पर था तभी पत्नी सपना ने खाने के टिफिन को लेकर फोन किया. इसी दौरान दो संदिग्ध मकान में घुस गए. जिसके बाद व्यवसायी को तत्काल इसकी सूचना दी.
पढ़ेंःकोरोना का कहर: भीड़ के रूप में सांवलिया सेठ के दर्शन नहीं कर पाएंगे भक्त