चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन नगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को एक हादसा हुआ है. यहां कुएं की पट्टी टूटने से दो व्यक्ति उसके अंदर गिर गए. इनमें से एक को तो लोगों ने निकाल लिया, लेकिन दूसरे को नहीं बचा पाए. यह व्यक्ति कुएं के पानी में डूब गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद कपासन थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और कुएं में गिरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौके पर एकत्रित हो गए.
पट्टी टूटने से कुएं में गिरे दो लोग जानकारी में सामने आया है कि कपासन में गोयल हॉस्पिटल के सामने एक भूखंड है, जिसके अंदर कुआं भी है. इस कुएं के ऊपर पट्टियां ढंकी हुई है. शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे कपासन निवासी नंदकिशोर सोनी और अशोक व्यास सहित अन्य कुएं की पट्टियों पर खड़े थे और इसकी सफाई की बात कर रहे थे. इसी दौरान इनमें से एक व्यक्ति नंदकिशोर सोनी अंदर गिरने लगा तो उसमें अशोक व्यास को पकड़ने का प्रयास किया. इस प्रयास में दोनों ही कुए में जा गिरे. आस-पास मौजूद लोगों ने इन्हें कुएं में गिरते देखा तो मदद के लिए चिल्लाए और मौके पर दौड़ पड़े. इनमें से नंदकिशोर सोनी को तो लोगों ने प्रयास कर बाहर निकाल लिया. वहीं अशोक व्यास को नहीं निकाल पाए.
अशोक व्यास कुएं के पानी में डूब गया. मामले की जानकारी मिली तो कपासन पुलिस उपाधीक्षक दलपतसिंह, थानाधिकारी हिमांशु सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे हैं. यहां कुएं के अंदर डूबे अशोक व्यास को निकालने का प्रयास जारी है. कुआं में करीब 30 फीट तक पानी भरा हुआ है. ऐसे में उसकी तलाश में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर क्रेन भी मंगवाई गई है तथा दो पुलिसकर्मियों को कुएं के भीतर उतारा गया हैं, जिन्होंने पानी में तलाश की, लेकिन अधिक गहराई को होने के कारण अशोक व्यास को नहीं निकाल पाए. ऐसे में बलाई मंगवाई गई है, जिसकी सहायता से मौके पर तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-प्रदेश में राजनीतिक उठापटक के संकेत, संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर कहा- सर्वोच्च संस्था के जरिए हाथी को लटकाने का इरादा
फिलहाल अशोक व्यास का कहीं पता नहीं चल पाया है. अशोक व्यास रोडवेज में परिचालक है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद इनके परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे. इन्हें पुलिस ने कुएं से थोड़ा दूर किया है. इससे कि तलाशी अभियान में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए. बताया जा रहा है कि इस कुएं से सिंचाई नहीं हो रही थी. वहीं अशोक व्यास की तलाश के लिए पुलिस ने मोटर मंगवाई है, जिससे कि कुएं का पानी खाली कर तलाश की जाएगी.