राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में अफीम और पिस्टल बरामद, दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में सोमवार को सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 2 किलो से अधिक अफीम, दो देशी पिस्टल, मैग्जीन और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़, Illegal drug detention
चित्तौड़गढ़ में अफीम, पिस्टल और कारतूस के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 10:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 किलो से अधिक अफीम, दो देशी पिस्टल, मैग्जीन और जिंदा कारतूसों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की ओर से चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक अनिल सारण, थानाधिकारी सदर मय जाप्ता ने मुखबिर की सूचना पर गांव गणेशपुरा में दबिश दी. यहां पर्वतसिंह राजपुत निवासी कुण्डीया रायला के मकान में किराए से रह रहे आरोपी राधेश्यान पिता शंकरलाल सुथार निवासी परोहितों का सांवता, थाना चन्देरिया हाल गणेशपुरा और पप्पुगिरी पिता नन्दगिरी गोस्वामी निवासी रोजड़ा, थाना चन्देरिया के मकान में दबिश दी.

इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के मकान से 2 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम, दो देशी पिस्टल मय मेग्जीन, 4 पिस्टल की मेग्जीन, 34 जिंदा कारतूस और 5 वाहनों की नम्बर प्लेट जब्त की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-नए वायरस से हड़कंप, सेंसेक्स 1,407 अंक टूटा, निवेशकों के ₹6.6 लाख करोड़ डूबे

सदर पुलिस ने आगे की जांच शंभूपुरा थानाधिकारी कैलाशचंद्र सोनी को सौंपी है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है. आरोपितों से जब्त अवैध अफीम और हथियारों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details