चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा नगर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार सुबह आई रिपोर्ट्स में तीन पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 31 पर पहुंच गई है.
तीनों नए संक्रमित लखारा गली के रहने वाले हैं. यहां एक हफ्ते में 31 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही हफ्तेभर से निम्बाहेड़ा में कर्फ्यू भी लगा हुआ है. जिसकी पालना में अधिकारी जुटे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद 24 घण्टे की शांति थी. लेकिन रविवार सुबह होते ही एक बार फिर कोरोना का बम फूटा. इसके साथ ही तीन नए पॉजिटिव मिलने पर संख्या 31 पर पहुंच गई.
पढ़ें:भरतपुर: दुल्हन बनी बहन को दूर से हाथ जोड़ कर किया विदा, नहीं लगा सका गले
ऐसे में प्रशासन के किए दांव गलत साबित हो रहे हैं. अब नए संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों को ढूंढना और सैम्पल लेना जरूरी है. लेकिन उसमें भी कोरोना पॉजिटिव होने से संख्या और अधिक बढ़ सकती है. इससे पहले 26 अप्रैल को पहला संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद एक के बाद एक संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई. लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते पूरा निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र ही हॉटस्पॉट हो गया है.