राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में चोरों का दुस्साहस...CID-IB दफ्तर के बगल में सूने मकान को खंगाला - चित्तौड़गढ़ में मकान में की चोरी

चित्तौड़गढ़ में चोरों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे है. जहां चोरों ने सीआईडी-सीबी दफ्तर के पास एक सूने में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले कीजांच में जुटी हुई है.

चित्तौड़गढ़ में चोरों ने की चोरी, Thieves steal in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में चोरों ने की चोरी

By

Published : May 30, 2021, 1:25 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है और प्रमुख मार्गों के अलावा गली-मोहल्लों में भी पुलिस लगातार गश्त कर रही है. बावजूद इसके चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. जहां चित्तौड़गढ़ शहर में चोरों ने सीआईडी-सीबी दफ्तर के पास एक सूने मकान को खंगाला. यही नहीं जाते-जाते चोरों ने मकान के एक हिस्से को आग तक लगा दी.

चित्तौड़गढ़ में चोरों ने की चोरी

हालांकि दमकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन चोर कितना सामान ले गए, इसका पता नहीं चल पाया है, क्योंकि गृह स्वामी उदयपुर गए हुए हैं. बताया जाता है कि मकान का कुंडा तोड़कर चोर पहले तो मकान में घुसे और सुना होने के कारण तसल्ली से मकान को खंगाला. यहां से जो भी बेशकीमती सामान दिखा, चोर समेट ले गए, लेकिन जाते जाते रसोई वह आग के हवाले कर गए. जैसे ही मकान से धुआं उठा आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें-पाली ACB की बड़ी कार्रवाई, ब्यावर में सरपंच 80 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार

नगर परिषद की दमकलों ने आग पर काबू पा लिया. मकान के प्रत्येक कमरे में बिखरा पड़ा मिला. वहीं सीसीटीवी कैमरों को भी खोल ले गए चोर. पड़ोसियों का कहना है कि संभवत: चोर कई दिनों से सामान खंगाल रहे थे. गृहस्वामी उदयपुर में रहते हैं और मकान काफी दिनों से सुना पड़ा था. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने भी मौका मुआयना किया. पुलिस इस संबंध में रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, लेकिन अपने स्तर पर चोरों तक पहुंचने की पड़ताल भी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details