चित्तौड़गढ़. राज्य सरकार ने पिछले दिनों एक साथ आधा दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. उनमें चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर केके शर्मा भी शामिल थे. उनको राजस्थान राजस्व मंडल भेजते हुए उनके स्थान पर वरिष्ठ अधिकारी ताराचंद मीणा को बतौर जिला कलेक्टर बनाया गया था.
चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में मीणा ने रविवार को अवकाश के दिन ही जिला कलेक्टर का पदभार संभालते हुए यह संदेश देने का प्रयास किया कि काम उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. इसके बाद एडीएम रतन कुमार, एडीएम लैंड एक्विजिशन अंबा लाल मीणा सहित प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों और कार्मिकों ने उनका स्वागत किया. पदभार संभालने के बाद उन्होंने प्रमुख अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय लिया.