चित्तौड़गढ़.जिले में बस्सी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 817 किलो डोडा चूरू जब्त किया है. साथ ही चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक होटल संचालक भी शामिल है. जब्त किए गए डोडा चूरा की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बस्सी थानाधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस अंजलि सिह मय जाप्ता जाप्ते के साथ आवलहेडा पहुंचे. यहां एक कंटेनर में एक व्यक्ति चालक सीट पर बैठा था. साथ ही आगे एक पिकअप और बाइक पर चार लोग थे. पुलिस को देखकर सभी भागने लगे. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया. वहीं, पिकअप और बाइक पर आए लोग भाग गए. तलाशी के दौरान चालक केबिन सीट के पीछे से 1650 ग्राम अफीम डोडाचूरा व 500 ग्राम अफीम मिली.