राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कंटेनर से जब्त किया 25 लाख रुपए का डोडा चूरा, दो आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए (seized doda sawdust worth Rs 25 lakh) एक कंटेनर से 817 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Chittorgarh police seized doda sawdust,  seized doda sawdust worth Rs 25 lakh
जब्त किया 25 लाख रुपए का डोडा चूरा.

By

Published : Jul 1, 2023, 7:07 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में बस्सी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 817 किलो डोडा चूरू जब्त किया है. साथ ही चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक होटल संचालक भी शामिल है. जब्त किए गए डोडा चूरा की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बस्सी थानाधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस अंजलि सिह मय जाप्ता जाप्ते के साथ आवलहेडा पहुंचे. यहां एक कंटेनर में एक व्यक्ति चालक सीट पर बैठा था. साथ ही आगे एक पिकअप और बाइक पर चार लोग थे. पुलिस को देखकर सभी भागने लगे. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया. वहीं, पिकअप और बाइक पर आए लोग भाग गए. तलाशी के दौरान चालक केबिन सीट के पीछे से 1650 ग्राम अफीम डोडाचूरा व 500 ग्राम अफीम मिली.

पढ़ेंः पुलिस ने एक गाड़ी से जब्त किया 25 लाख रुपए का डोडा चूरा, आरोपी फरार

पुलिस ने इसे कंटेनर सहित जब्त करते हुए आरोपी हरियाणा के हिसार निवासी इन्द्रपाल पुत्र राधेष्याम जाट को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अफीम डोडा चूरा घोसुंडी चौराहे पर स्थित एक होटल के संचालक सहीराम विश्नोई से खरीदना बताया. इस पर पुलिस ने होटल संचालक सहीराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. बाद में विजयपुर थाना अधिकाी हमेर लाल ने कंटेनर की दोबारा जांच की तो पीछे की तरफ एक स्पेशल जगह बनी हुई मिली, इसमें से 40 प्लास्टिक कट्टों से 815 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बस्सी थाने पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details