चित्तौड़गढ़.चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के गृह गांव आक्या की उपबस्ती भगवानपुरा में फेफड़े में संक्रमण से मां और बेटी की मौत हो गई थी. इस पर विधायक आक्या के आग्रह पर उपखंड अधिकारी और चिकित्सा विभाग की टीम ने भगवानपुरा पहुंचकर परिवार जनों के 16 नमूने लिए. साथ ही मंडफिया में भी संक्रमण से मौत की सूचना है. इधर, भदेसर उपखंड के ही सुखवाड़ा, भादसोड़ा क्षेत्र से जुड़े गांवों में 20 ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
जानकारी के अनुसार, आक्या गांव की उपबस्ती भगवानपुरा में पिछले 1 सप्ताह से चित्तौड़गढ़ अस्पताल में भर्ती 55 वर्षीय मां और 30 वर्षीय बेटी की मंगलवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई. दोनों ही के फेंफड़ो में संक्रमण था, उनके कोरोना जांच के नमूने भी चित्तौड़गढ़ में ही लिए गए थे. लेकिन रिपोर्ट नहीं आई है. ऐसे में कोरोना से मौत होने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, वहीं मौत की सूचना मिलते ही विधायक चंद्रभान सिंह आक्या बुधवार को भगवानपुरा पहुंचे. इस दौरान उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमचंद सैनी, मंडफिया चिकित्सालय के सीएमओ डा. रामप्रशाद धाकड़ और चिकित्सा टीम ने पहुंचकर परिवार के 16 जनों के नमूने लिए.