राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में मां और बेटी की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप

भदेसर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आक्या की उपबस्ती भगवानपुरा में फेंफड़ों के संक्रमण के बाद हुई मां और बेटी की मौत के बाद हड़कंप मच गया. बुधवार को उपखंड अधिकारी सहित चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. यहां गांव में सैम्पलिंग की है और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.

भदेसर उपखंड क्षेत्र  चित्तौड़गढ़ न्यूज  चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह  मां और बेटी की मौत  संदिग्ध मौत  Suspicious death  Death of mother and daughter  Chittorgarh MLA Chandrabhan Singh  Chittorgarh News  Bhadesar Subdivision Area
मां और बेटी की मौत

By

Published : Apr 28, 2021, 10:14 PM IST

चित्तौड़गढ़.चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के गृह गांव आक्या की उपबस्ती भगवानपुरा में फेफड़े में संक्रमण से मां और बेटी की मौत हो गई थी. इस पर विधायक आक्या के आग्रह पर उपखंड अधिकारी और चिकित्सा विभाग की टीम ने भगवानपुरा पहुंचकर परिवार जनों के 16 नमूने लिए. साथ ही मंडफिया में भी संक्रमण से मौत की सूचना है. इधर, भदेसर उपखंड के ही सुखवाड़ा, भादसोड़ा क्षेत्र से जुड़े गांवों में 20 ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

मां और बेटी की मौत

जानकारी के अनुसार, आक्या गांव की उपबस्ती भगवानपुरा में पिछले 1 सप्ताह से चित्तौड़गढ़ अस्पताल में भर्ती 55 वर्षीय मां और 30 वर्षीय बेटी की मंगलवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई. दोनों ही के फेंफड़ो में संक्रमण था, उनके कोरोना जांच के नमूने भी चित्तौड़गढ़ में ही लिए गए थे. लेकिन रिपोर्ट नहीं आई है. ऐसे में कोरोना से मौत होने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, वहीं मौत की सूचना मिलते ही विधायक चंद्रभान सिंह आक्या बुधवार को भगवानपुरा पहुंचे. इस दौरान उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमचंद सैनी, मंडफिया चिकित्सालय के सीएमओ डा. रामप्रशाद धाकड़ और चिकित्सा टीम ने पहुंचकर परिवार के 16 जनों के नमूने लिए.

यह भी पढ़ें:क्राइम रिपोर्ट: कहीं मौत...कहीं दुष्कर्म का प्रयास, एक क्लिक और कई खबरें

धाकड़ ने बताया कि दोनों ही मां और बेटियां चित्तौड़गढ़ अस्पताल में भर्ती थी और फेंफड़े में संक्रमण का इलाज चल रहा था. उनका कोरोना टेस्ट भी वहीं किया गया था. इसके बारे में अब तक जानकारी नहीं आई है. वहीं विधायक आक्या भी भगवानपुरा में 2 घंटा रुके और परिवार जनों को सांत्वना दी तथा वहां पर परिवार जनों के नमूने लेने तथा गांव में दवाइयों का भी वितरण भी उनकी उपस्थिति में किया गया. इधर, सुखवाड़ा में भी संक्रमित रोगियों की बड़ी सूची जारी हुई है. जबकि भादसोड़ा, नपानिया, कूथणा व लेसवा के भी संक्रमित 20 से ज्यादा रोगी मिले हैं. इधर, मंडफिया में भी संक्रमण से 1 मौत होने की सूचना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details