राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निरोगी राजस्थान एक ऐसा अभियान, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को मिल रही दिशा : अशोक गहलोत - News of Nimbahera

चितौड़गढ़ में गुरुवार को सहकारिता मंत्री और निंबाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजना के पुत्र स्वर्गीय हरीश आंजना की स्मृति में निंबाहेड़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शराब बंदी का मुद्दा उठाया.

Ashor Gehlot arrives on visit to Chittorgarh, गहलोत का केंद्र सरकार पर निशाना
चित्तौड़गढ़ के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोर गहलोत

By

Published : Dec 26, 2019, 4:25 PM IST

निम्बाहेड़ा(चितौड़गढ़). प्रदेश के मुख्यमंत्री गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने जिले के निम्बाहेड़ा में स्थित स्व. हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी की और से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह शराबबंदी नहीं कर पा रहे है.मुख्यमंत्री ने कहा गुजरात में भी शराबबंदी पूरी तरह लागू नहीं है और होम डिलीवरी हो रही है. हमने हाइवे से दुकानें हटाई है और रात 8 बजे शराब की दुकानें बंद करवा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोर गहलोत

प्रदेश के सहकारिता मंत्री और निंबाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजना के पुत्र स्वर्गीय हरीश आंजना की स्मृति में निंबाहेड़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर का अवलोकन करने मुख्यमंत्री गहलोत निम्बाहेड़ा आए थे. यहां पर विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी, सहकारिता मंत्री आंजना सहित जिले के प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव आदि ने उनका स्वागत किया. बाद में वह सीधे सभास्थल पहुंचे.

पढ़ेंः अवैध रेत से भरा ट्रक पुलिस चौकी में घुसा, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में प्रयास जारी : CM

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश का युवा देश के रीढ़ की हड्डी है और युवा वर्ग को स्वस्थ जीवन के साथ कौशल संपन्न बनाने के लिए आज प्रदेश की सरकार कार्य कर रही है. इसी के साथ यह तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान एक ऐसा अभियान है. जिसके माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह तभी संभव है, जब समाज के सभी वर्ग मिल कर इसे एक आंदोलन के रूप में लें हर स्तर से युवा आगे आकर इस अभियान में भागीदार बने.

गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में भय की स्थिति है और पूरा देश से अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार को आवश्यकता है कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करें ताकि देश की समस्याओं पर लगाम लग सके.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर: अनाज मंडी में 'तीसरी आंख', किसानों के अनाज पर रहेगी नजर

सभा को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए पिछले कार्य काल में प्रयास किए गए थे, लेकिन सरकार बदल जाने से बाड़ी बांध के पानी को निंबाहेड़ा लाने की योजना को मूर्त रूप नहीं दिया जा सका. अब इस योजना का कार्य शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में हो रही दवाइयों की खरीद को एकल खरीद के माध्यम से किया जाना चाहिए. जिससे कि सरकार को भी फायदा हो और अधिक दवाओं का लाभ अधिक मिल सके.

रोजगार के लिए ग्रामीण क्षेत्र को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ना होगा : डॉ. सीपी जोशी

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी जोशी ने कहा कि केवल डिग्री लेकर रोजगार की मांग करना सही नहीं है. अगर रोजगार के अवसर बढ़ाने हैं तो आईटी के क्षेत्र में जिस तरह देश आगे बढ़ रहा है. उसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी स्किल डेवलपमेंट को लेकर जोड़ दिया जाना चाहिए. स्थानीय रोजगार की मांग को लेकर बोलते हुए जोशी ने कहा कि जब स्थानीय स्तर पर प्रतिभा हो तो किसी कंपनी को बाहर से लोगों को लाने की जरूरत नहीं पड़ती है और इस दिशा में सरकार प्रयास भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details