कपासन (चित्तौड़गढ़).उत्तर प्रदेश की नाबालिग लड़की को चित्तौड़गढ़ जिले में बेचने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. चाइल्ड लाइन 1098 टीम चितौड़गढ़ ने 4 सितंबर को गांव बबराणा से एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया था, जो उत्तरप्रदेश से लाई गई थी. बिचोलियो ने गांव बबराना निवासी बसंतीलाल दाधीच से लड़की का बाल विवाह करा दिया था.
यह भी पढ़ें:किसानों के भारत बंद का राजस्थान में असर, अजमेर में बंद दिखे बाजार
अंतरराज्यीय मानव तस्करी का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह मामले की जांच के आदेश दिए. जिसके बाद वृताधिकारी कपासन दलपत सिंह भाटी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश भेजी गई. टीम ने 4 दिन तक उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में मुख्य अभियुक्त अमरनाथ उर्फ विरेन्द्र उर्फ अमरकेश की तलाश की. जिसके बाद उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमा पर जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें:नाबालिग से दुष्कर्म: मामला वापस नहीं लेने पर गांव से किया बेदखल, जंगल में रहने को मजबूर पीड़िता और परिजन
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने नाबालिग लड़की को उसके माता-पिता की बिना अनुमति के ही चितौड़गढ़ जिले के बसंतीलाल दाधीच निवासी बबराणा थाना भूपालसागर और एक अन्य को रुपये के बदले बेच दिया था. आरोपी अमरनाथ शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ स्थानीय थाने में 8 मुकदमे दर्ज हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार वह अपना मोबाइल नंबर बदल रहा था. पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.