कपासन (चित्तौड़गढ़).राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से रविवार को पूर्ण गणवेश अनुशासन के साथ स्वयंसेवकों की ओर से गुणवत्ता पथ संचलन निकाला गया. इस दौरान स्वयंसेवकों ने बिगुल, प्रवण, आणक और ड्रम की थाम पर कदम से कदम मिलाते हुए अनुशासन दिखाया.
गुणवत्ता पथ संचलन को लेकर दोपहर डेढ़ बजे ही सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में गुलाबसागर की पाल स्थित नन्देश्वर महादेव मन्दिर पर एकत्रित होने शुरू हो गए. यहां से स्वयंसेवक प्रार्थना के बाद कदम से कदम मिलाते हुए रवाना हुए. पथ संचलन निर्धारित समय पर आगे बढ़ता रहा. जिसका मुस्लिम समाज के सदर अशफाक तुर्किया, कोतवाल शब्बीर हुसैन सहित अन्य सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
वहीं नगर के कई सामाजिक संगठनों ने मार्ग में रंगोलिया बनाकर और पुष्प वर्षा कर, पथ संचलन का स्वागत किया. संचलन में नगर सहित क्षेत्र के सैकडों स्वयसेवक उपस्थित रहे. संचलन एस.आर. फार्म हाउस पहुंचने पर बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया. सत्र को सम्बोधित करते हुए संघ के जिला प्रचारक शिवराज सिंह और जिला कार्यवाह गोपाल धाकड ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कदम से कदम मिलाकर चलना हमारा संस्कार है.