राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिलाओं के सम्मान में चित्तौड़ डिपो पर शुरू हुआ शिशु वात्सल्य कक्ष - स्तनपान कक्ष

चित्तौड़गढ़ डिपो ने महिलाओं के लिए बस स्टैड़ पर शिशु वात्सल्य कक्ष की शुरुआत की है. इस कक्ष के बनने से महिलाएं अपने शिशुओं को स्तनपान करवा सकेंगी. जिससे वो बस स्टैड़ पर असहज महसूस नहीं करेंगी. साथ ही इस कक्ष के बन जाने के बाद महिलाओं का सम्मान भी बढेगा.

Chittorgarh Roadways Depot, स्तनपान कक्ष
चित्तौड़ डिपो पर शुरू हुआ शिशु वात्सल्य कक्ष

By

Published : Mar 18, 2020, 7:01 PM IST

चितौड़गढ़.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के चितौड़गढ़ डिपो की ओर से महिलाओं के सम्मान को लेकर सालों बाद एक शुरुवात हुई है. यहां डिपो परिसर में शिशु वात्सल्य कक्ष की शुरुवात की गई है. इस कक्ष में महिला यात्री अपने शिशुओं को स्तनपान करवा सकेंगी. शिशु वात्सल्य कक्ष शुरू करने के लिए जयपुर मुख्यालय से निर्देश मिले थे. जिसके बाद स्थानीय अधिकारी हरकत में आए.

चित्तौड़ डिपो पर शुरू हुआ शिशु वात्सल्य कक्ष

जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ में राजस्थान राज्य पथ परिवहन का काफी पुराना आगार है. यहां यात्रियों के लिए कई सुविधाएं विकसित हुई, लेकिन छोटे बच्चों को स्तनपान कराने के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में चित्तौड़गढ रोडवेज बस स्टैंड पर कई बार माताओं को खुले में ही शिशुओं को स्तनपान कराना पड़ता था. रोडवेज डिपो सार्वजनिक स्थान है. ऐसे में लोगों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे कि माताएं असहज महसूस करती है.

बता दें कि प्रदेश के अन्य डिपो पर ये व्यवस्था थी. हाल ही में रोडवेज के एमडी ने स्तनपान के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे. वहीं, चितौड़गढ़ रोडवेज डिपो पर भी शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए कक्ष तैयार किया है. ऐसे में स्थानीय अधिकरियों ने चितौड़गढ़ रोडवेज डिपो पर शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कक्ष तैयार किया है.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: कोरोना वायरस की वजह से राणा सांगा पारांपरिक खेलकूद प्रतियोगिता स्थगित

चित्तौड़ डिपो पर कैंटीन के पास ही ये कक्ष तैयार किया है, जिससे कि इस पर सभी की नजरें आसानी से पहुंच सके. इस कक्ष के बन जाने के बाद महिलाएं का सम्मान बढ़ेगा. साथ ही माताओं के लिए रोडवेज डिपो पर सुविधाओं का भी विस्तार होगा. वहीं माताएं डिपो पर अपने शिशुओं को स्तनपान कराने में भी असहज महसूस नहीं करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details