चितौड़गढ़. कोरोना वायरस को लेकर फैल रही अफवाह और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने शुक्रवार शाम प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि जिले में अब तक दो लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. लेकिन अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आया है.
चित्तौड़गढ़ में दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने कहा कि जिले में एक भी कोरोना का संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. लेकिन संक्रमण नहीं हो पाए इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं. लेकिन यह तभी संभव है जब आमजन सरकार की एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करें. साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले त्योहारों पर अतिरिक्त एहतियात बरते जाएं. अधिक आवश्यक कार्य होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकले.
पढ़ेंःCM गहलोत ने Tweet कर वसुंधरा और दुष्यंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
चेतनराम देवड़ा ने अपील की है कि इस संक्रमण से सजगता, सुरक्षा और स्वच्छता ही महत्वपूर्ण बचाव है. इसलिए इस पर पूरी तरह अमल किया जाए. आमजन को परेशानी ना हो इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. जिले के संभावित संक्रमित लोगों के सैंपल भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिला कलेक्टर ने कही कि जिले में विदेशी पर्यटकों के प्रवेश को रोक दिया गया है और इस संबंध में सभी होटल संचालकों को भी पाबंद किया गया है. बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जिला प्रशासन को लोक तत्परता से सूचना दें ताकि उनकी स्क्रीनिंग की जा सके. साथ ही कहा कि होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों को भी निर्देश कड़ाई पालना करने की हिदायत दी गई है. इनकी पालना नहीं होती है तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ेंःकेसरोली फोर्ट में ठहरें 5 विदेशियों की COVID-19 की जांच, एहतियात बरतने के निर्देश
साथ ही बताया कि जिले में सैनिटाइजर आदि की काला बाजारी के संदर्भ में भी शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. वहीं इनकी आपूर्ति के लिए औद्योगिक इकाइयों से भी सहयोग मांगा जा रहा है, जो स्वयं सहायता समूह मास्क सैनिटाइजर आदि का उत्पादन करते हैं. उनसे जिला प्रशासन सीधा संपर्क कर इन वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास कर रहा है. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल, उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा आदि मौजूद रहे.