राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: चोरों ने उसी घर को एक साल में तीसरी बार बनाया निशाना, लाखों का माल पार - मधुवन कॉलोनी निवासी नितेश जैन

चित्तौड़गढ़ के मधुवन क्षेत्र में शुक्रवार को दिन दहाड़े चोरों ने एक लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां चोरों ने एक व्यवसायी के यहां से करीब 50 हजार रुपये व 2 तौला वजनी आभूषण चोरी कर फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस की ओर से चोरों की तलाश जारी है.

chittorgarh news,  rajasthan news,  राजस्थान न्यूज,  चितौड़गढ़ न्यूज
मधुवन में दिन दहाड़े चोरी की वारदात

By

Published : Jul 17, 2020, 10:55 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के मधुवन क्षेत्र में शुक्रवार को दिन दहाड़े चोरों ने एक लाख से अधिक के चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आस घटना जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक इस मकान में एक वर्ष में यह चोरी की तीसरी वारदात है.

मधुवन में दिन दहाड़े चोरी की वारदात

जानकारी के अनुसार जिले के मंगलवाड़ हाल चितौड़गढ़ शहर के मधुवन कॉलोनी निवासी नितेश जैन की उदयपुर मुख्य मार्ग पर सेंती में बर्तन की दुकान है. शुक्रवार को दोपहर करीब 12 से 3 बजे के बीच यह दुकान पर ही थे. इस दौरान इनके पिता गांव मंगलवाड़ गए थे और पत्नी भी दुकान पर ही थी, जिससे मकान सूना था. इसी दौरान चोरों ने मकान में प्रवेश किया. जहां मकान में कमरों का ताला तोड़कर दो कमरों में तलाशी ली.

वहीं चोरों ने अलमारियों में रखे सामानों को बिखेर दिया और मकान से करीब 50 हजार रुपये की नकदी व 2 तौला वजनी आभूषण चोरी कर फरार हो गए. इतना ही नहीं चोरों के मकान मालिक के पिता की अलमारी को भी तोड़ कर तलाशी ली गई थी. ऐसे में व्यवसायी के पिता के लौटने पर पता चला कि अलमारी से और क्या सामना चोरी हुआ है.

पढ़ें:आनंदपाल प्रकरणः करणी सेना ने 24 नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की उठाई मांग

जानकारी मिली है कि व्यवसायी के यहां एक वर्ष में यह तीसरी बार चोरी की वारदात हुई है, पहले भी ये चोर दो बार हाथ साफ कर चुके हैं. अब तक करीब 4 लाख का नुकसान हो चुका है, पहले भी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन चोरों का पता नहीं लग पाया है.

इधर, चोरी की जानकारी मिलने पर सदर थाने से हेड कांस्टेबल प्रेमशंकर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. सदर पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इधर व्यवसायी का कहना है कि दिन दहाड़े चोरी की वारदात से लोग काफी परेशान है और यह तीसरी बार उनके साथ ऐसा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details