चित्तौड़गढ़. शहर के मधुवन क्षेत्र में शुक्रवार को दिन दहाड़े चोरों ने एक लाख से अधिक के चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आस घटना जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक इस मकान में एक वर्ष में यह चोरी की तीसरी वारदात है.
जानकारी के अनुसार जिले के मंगलवाड़ हाल चितौड़गढ़ शहर के मधुवन कॉलोनी निवासी नितेश जैन की उदयपुर मुख्य मार्ग पर सेंती में बर्तन की दुकान है. शुक्रवार को दोपहर करीब 12 से 3 बजे के बीच यह दुकान पर ही थे. इस दौरान इनके पिता गांव मंगलवाड़ गए थे और पत्नी भी दुकान पर ही थी, जिससे मकान सूना था. इसी दौरान चोरों ने मकान में प्रवेश किया. जहां मकान में कमरों का ताला तोड़कर दो कमरों में तलाशी ली.
वहीं चोरों ने अलमारियों में रखे सामानों को बिखेर दिया और मकान से करीब 50 हजार रुपये की नकदी व 2 तौला वजनी आभूषण चोरी कर फरार हो गए. इतना ही नहीं चोरों के मकान मालिक के पिता की अलमारी को भी तोड़ कर तलाशी ली गई थी. ऐसे में व्यवसायी के पिता के लौटने पर पता चला कि अलमारी से और क्या सामना चोरी हुआ है.