चितौड़गढ़. कोरोना वाइरस से बचने के लिए हर संभव प्रयास जारी है. रोडवेज बसों में भी वायरस को लेकर एहतियात बरती जा रही है. बुधवार को रोडवेज के डिपो मैनेजर प्रदीप जीनगर की दो घंटे की वीसी थी. जिसके बाद सभी स्टॉफ को मास्क भेजे गए. बसों में हाइपो क्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है. यात्रियों में जागरूकता के लिए पैम्पलेट का वितरण कर बचाव की जानकारी दी रही है. पैम्पलेट में हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी गई है.
चित्तौड़ डिपो मैनेजर प्रदीप जीनगर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते हो रहे प्रभाव और उससे बचाव के बारे में स्टॉफ को अवगत करवाया गया. स्टॉफों को बताया गया की किस तरह से बार बार हाथ धो कर वायरस के प्रभाव से बच सकते है. उन्होंने बताया कि विदेशी पैसेंजर से सेल्फ डिक्लियरेशन फार्म भरवा रहे हैं. बुधवार को 5 बसों से शुरुआत की गई. इसके अलावा जो बसें आगार कार्यशाला से बाहर जा रही है उसमें स्प्रे किया जा रहा है.