राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोडवेज की बसों में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर किया संक्रमण मुक्त

चितौड़गढ़ में रोडवेज बसों में भी वायरस को लेकर एहतियात बरती जा रही है.यात्रियों में जागरूकता के लिए पैम्पलेट का वितरण कर बचाव की जानकारी दी रही है. पैम्पलेट में हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी गई है.

चितौड़गढ़ रोडवेज बस, chittorgarh Roadways bus
रोडवेज की बसों में हाइपो क्लोराइट का छिड़काव

By

Published : Mar 18, 2020, 11:49 PM IST

चितौड़गढ़. कोरोना वाइरस से बचने के लिए हर संभव प्रयास जारी है. रोडवेज बसों में भी वायरस को लेकर एहतियात बरती जा रही है. बुधवार को रोडवेज के डिपो मैनेजर प्रदीप जीनगर की दो घंटे की वीसी थी. जिसके बाद सभी स्टॉफ को मास्क भेजे गए. बसों में हाइपो क्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है. यात्रियों में जागरूकता के लिए पैम्पलेट का वितरण कर बचाव की जानकारी दी रही है. पैम्पलेट में हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी गई है.

रोडवेज की बसों में हाइपो क्लोराइट का छिड़काव

चित्तौड़ डिपो मैनेजर प्रदीप जीनगर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते हो रहे प्रभाव और उससे बचाव के बारे में स्टॉफ को अवगत करवाया गया. स्टॉफों को बताया गया की किस तरह से बार बार हाथ धो कर वायरस के प्रभाव से बच सकते है. उन्होंने बताया कि विदेशी पैसेंजर से सेल्फ डिक्लियरेशन फार्म भरवा रहे हैं. बुधवार को 5 बसों से शुरुआत की गई. इसके अलावा जो बसें आगार कार्यशाला से बाहर जा रही है उसमें स्प्रे किया जा रहा है.

पढ़ेंःचोरों का बैंक ऑफ बड़ौदा की बेगस शाखा और ATM में चोरी का प्रयास

सरकार की और से हाइपो क्लोराइट करीब 50 लीटर मिला है. 5 लीटर में 25 लीटर पानी मिक्स करके छिड़काव किया जा रहा है. जीनगर ने बताया कि बसों में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों को पिंक कलर करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाहर के डिपो की बसों को भी सक्रमण मुक्त किया जा रहा है. वहीं चित्तौड़ डिपो की बसों में भी अन्य डिपो पर स्प्रे किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details