चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में दंपत्ति की मौत हो गई. जबकि उनके तीन बच्चे घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया. यह लोग मूलतः बिहार के रहने वाले थे और गुजरात में व्यवसाय करते थे.
बिहार किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद अहमदाबाद लौट रहे थे. बीच रास्ते में कार अज्ञात वाहन से जा भिड़ी. कार की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि पत्नी ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने अहमदाबाद और बिहार परिजनों से संपर्क किया है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार तड़के करीब 3 बजे उदयपुर-भीलवाड़ा रोड पर नरपत की पुलिया के पास घटित हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां कार आगे से बुरी तरह से पिचकी हुई थी. चालक कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था. 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. जबकि चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. घायल एक महिला की चिकित्सालय में उपचार के दौरान कुछ समय बाद ही मौत हो गई.