चित्तौड़गढ़.कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार की ओर से अभिभावकों को राहत देने की बात की जा रही है. इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के फीस जमा नहीं करवाने के बयान को लेकर अब निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालक और शिक्षक आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर हैं. इस संदर्भ में शुक्रवार को एक निजी होटल में शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति की पत्रकार वार्ता आयोजित की. इसमें समिति के पदाधिकारियों ने आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति की प्रदेश समन्वयक हेमलता शर्मा ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक लगातार विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को ऑनलाइन माध्यमों से शिक्षा दे रहे हैं. इसके बावजूद शिक्षा मंत्री की ओर से बयान जारी कर फीस जमा नहीं कराने की बात कहीं जा रही है, जो सरासर अनुचित है. इस संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी फीस जमा कराने को लेकर आदेश जारी कर दिए है. सरकार उच्चतम न्यायालय का आदेश नहीं मान रही है. ऐसे में अवमानना की कार्रवाई की जाएगी.
ये पढ़ें:चित्तौड़गढ़ कोर्ट की महिला क्लर्क मिली कोरोना पॉजिटिव, परिसर किया सैनिटाइज