राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कपासन में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला - कपासन में फ्लैग मार्च निकाला

चित्तौड़गढ़ के कपासन में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार सहित अधिकारियों ने नगरों के मुख्य बाजारों और मौहल्लों मे पैदल मार्च निकाला और आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.

Flag march held in Kapasan
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला

By

Published : May 2, 2021, 10:16 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रोटोकॉल की पालना को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने उपखण्ड मुख्यालय के नगर के मुख्य बाजारों और मौहल्लों में पैदल मार्च निकाला और आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. उ

पखण्ड अधिकारी विनोद कुमार बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े के बाद सोमवार से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया गया है. इसके साथ ही संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इसमें कड़ी पाबंदिया लगाई गई है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है. लोग घर पर रहे, सुरक्षित रहे. इसके अलावा अति आवश्यक हो तभी अनुमत गतिविधि के लिए घर से बाहर निकले.

पढ़ें:Rajathan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 18298 केस, 11262 हुए रिकवर्ड, एक्टिव केस 189178

ये पाबंदियां लोगों की जान बचाने के लिए है. उन्होंने गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं. गाइडलाइन की पालना और प्रोटोकॉल तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर डीएसपी दलपत सिह भाटी, थानाधिकारी हिमाषु सिह राजावत, तहसीलदार मोहकम सिह और पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details