कपासन (चित्तौड़गढ़).कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रोटोकॉल की पालना को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने उपखण्ड मुख्यालय के नगर के मुख्य बाजारों और मौहल्लों में पैदल मार्च निकाला और आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. उ
पखण्ड अधिकारी विनोद कुमार बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े के बाद सोमवार से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया गया है. इसके साथ ही संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इसमें कड़ी पाबंदिया लगाई गई है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है. लोग घर पर रहे, सुरक्षित रहे. इसके अलावा अति आवश्यक हो तभी अनुमत गतिविधि के लिए घर से बाहर निकले.