राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रसोई में चूल्हे के नीचे गड्ढा खोद कर छुपा रखी थी अफीम, पुलिस ने ढूंढ निकाला

चित्तौड़गढ़ जिले के एक गांव में पुलिस कार्रवाई में चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल, जिले के गांव गोराजी का निम्बाहेड़ा में एक मकान की रसोई में चूल्हे के नीचे गड्ढा खोद छुपाकर रखी गई अफीम को पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जमीन में छुपाकर रखी अफीम की बरामद

By

Published : May 28, 2019, 11:15 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). उपखंड के कपासन थाना अंतर्गत गोराजी का निंबाहेड़ा ग्राम पंचायत में पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए रसोई में चूल्हे के नीचे तहखाना बनाकर रखी गई करीब 35 किलो अवैध रूप से रखी गई अफीम बरामद की है. यह मकान अफीम के मुखिया का बताया जा रहा है. जो बहुचर्चित सहीराम घूसकांड के दौरान जांच में एसीबी के हत्थे चढ़ा था. कपासन पुलिस उपाधीक्षक दलपत सिंह ने बताया कि गोराजी का निंबाहेड़ा में एक मकान में अवैध अफीम होने की सूचना मिली थी.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जमीन में छुपाकर रखी अफीम की बरामद

जिस पर पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देशन में कपासन थाना अधिकारी बाबूलाल, राशमी थानाधिकारी रतन सिंह के नेतृत्व में विशेष दल गठित कर कार्रवाई की गई. कार्रवाई में सामने आया कि छगनलाल जाट के घर में रसोई घर में तहखाना बनाकर अफीम छुपा कर रखी गई थी. जिनका वजन करवाने पर करीब 35 किलो निकली. इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

गौरतलब है कि छगनलाल जाट के घर पर नारकोटिक्स विभाग में अफीम मुखिया और अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका के चलते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी कार्रवाई की थी. जिस पर उसके घर से अवैध अफीम और हथियार बरामद हुए थे. छगनलाल फिलहाल पिछले मामले में जेल में बंद है. अब पुलिस कई पहलुओं पर अपनी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details