चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को मानपुरा के समीप रोडवेज बस ने सामने से आ रही एक बाइक में टक्कर (Chittorgarh road accident) मार दी. आमने-सामने टक्कर में बाइक पर सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
हादसे के बारे में कोतवाली थाना के एएसआई गोवर्धन जाट ने बताया कि गुरुवार देर शाम चित्तौड़गढ़-कोटा बाइपास मार्ग पर मानपुरा के समीप रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार पप्पू दास वैष्णव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य सवार कन्हैयालाल सुथार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे कोतवाली थाने की जीप से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया.