चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर में अब प्रत्येक रविवार को भी भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन यात्रियों को होंगे. इस सम्बंध में मंदिर प्रशासन ने निर्णय लेकर यात्रियों को अवगत करवा दिया है. शनिवार व सोमवार को भीड़ देखते हुए प्रशासन ने रविवार को भी सामान्य दिनों की तरह दर्शन खुले रखने का निर्णय किया है.
श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव ने बताया कि गत सितंबर माह से आमजन, यात्रियों तथा श्रृद्धालुओं के लिए श्री सांवलिया सेठ का मंदिर खोल दिया था. तभी से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करते आ रहे थे, लेकिन श्रृद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए प्रत्येक रविवार, प्रतिमाह की कृष्णपक्ष चतुर्दशी तथा अमावस्या को श्री सांवलिया सेठ का मंदिर आमजन, यात्रियों व श्रृद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय जिला कलक्टर के निर्देश पर लिया था. शेष दिनों में यात्रियों को श्री सांवलिया सेठ के दर्शन नियमित हो रहे थे.