चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय स्थित महिला एवं बाल चिकित्सालय के पालना गृह में शुक्रवार को एक बार फिर नवजात की किलकारी गूंजी. इस बार नवजात बालक की किलकारी थी. पालना गृह में अज्ञात लोगों ने नवजात का सुरक्षित परित्याग किया गया. इसे फिलहाल आईसीयू में भर्ती कर बाल कल्याण समिति को भी सूचना दी गई है.
जानकारी के अनुसार राजकीय महिला एवं बाल चिकित्सालय परिसर में संचालित पालना गृह में शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे एक बार फिर से घण्टी बजी. घंटी बजने के साथ ही नर्सिंगकर्मी दौड़ के आए. यहां पालना गृह में देखा तो एक नवजात शिशु कपड़े में लिपटा हुआ खेल रहा था. नर्सिंगकर्मियों ने बालक को उठाया और डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने उसकी जांच की तो प्रारंभिक रूप से बच्चा स्वस्थ मिला.
यह भी पढ़ें:BREAKING : मदद में उतरी वायुसेना, जोधपुर से जामनगर 2 ऑक्सीजन टैंकर लेकर जाएगा ग्लोब मास्टर
नवजात का वजन 1 किलो 925 ग्राम होना बताया गया. वही, उसकी उम्र 2 से 4 दिन की ही है. डॉक्टर ने इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश दशोरा को दी. इस पर अध्यक्ष रमेश दशोरा भी चिकित्सालय में पहुंचे और नवजात को बाल कल्याण समिति के देख-रेख व संरक्षण में लिया. उसके बाद बच्चे की पूरी जांच शुरू की गई.
अभी जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते डॉक्टरों की सलाह पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत और आवश्यक चिकित्सा जांच के लिए नवजात शिशु को शुक्रवार रात्रि आईसीयू में चिकित्सकों की देख-रेख में रखने की सलाह दी गई. इस पर शिशु को आईसीयू में ही भर्ती रखा गया. यदि बालक पूर्ण रूप से स्वस्थ रहा तो चिकित्सकों की सलाह पर बालक को शिशुगृह में रखा जाएगा.