राजस्थान

rajasthan

वैक्सिनेशन लगवाने के लिए समाज को प्रेरित करेगा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच: आबिद शेख

By

Published : Dec 24, 2021, 9:15 PM IST

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर एक निजी वाटिका में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से प्रेसवार्ता (press conference in Chittorgarh District Headquarters) हुई. इसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष आबिद शेख ने कहा कि वैक्सिनेशन लगवाने के लिए समाज के मुस्लिम भाइयों को प्रेरित किया जाएगा.

Muslim Rashtriya manch chittorgarh
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

चित्तौडग़ढ़. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश अध्यक्ष आबिद शेख ने कहा कि हमारा लक्ष्य देश के मुसलमान को ईमानदारी के साथ कंधे से कंधा मिला कर देश की उन्नति के लिए प्रयास करना है. यह बात मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश अध्यक्ष आबिद शेख ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर एक निजी वाटिका में आयोजित पत्रकार वार्ता (press conference in Chittorgarh District Headquarters) में कहीं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मंच ने 24 दिसंबर को 19 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इन वर्षों में मंच ने यह प्रयास किया है कि मुसलमान को देश की प्रगति में कंधे से कंधा मिला कर ईमानदारी के साथ उसमें सहयोग करने के लिए प्रेरित किया और उसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सफल भी रहा है. इसी के कारण आज मुस्लिम समाज के कई लोग देश की प्रगति में आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि 19 वर्ष पहले इन्द्रेश कुमार और पूर्व संघ संचालक केसी सुदर्शन ने इस मंच की स्थापना की थी. उसके बाद इस मंच ने उत्तरोत्तर प्रगति की है.

पढ़ें.CM Gehlot On Omicron : ओमीक्रोन को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, हमें भी रहना होगा सतर्क

उन्होंने कहा कि 70 वर्षों से कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को अंधेरे में रख कर भ्रमित किया है. वहीं संघ ने मुस्लिम समाज को भी जोड़ने का प्रयास किया है और इस मंच के माध्यम से प्रत्येक मुसलमान को राष्ट्र की प्रगति की विचारधारा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि के मामले को आपसी समझ के साथ निपटाया है. वहीं जम्मू कश्मीर से धारा 370, 35ए को हटाने का मुस्लिम समाज के लोग स्वागत करते हैं, जो जम्मू कश्मीर में विकास में बाधक बने हुए थे. अब इनके हटने से जम्मू कश्मीर में भी पूरे राष्ट्र जैसा विकास हो सकेगा.

भावी योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया कि मंच मुस्लिम समाज की मातृशक्ति को शिक्षा के साथ-साथ कुटीर उद्योग लगाने में भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए मुस्लिम समुदाय को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा, जिससे चितौड़गढ़ जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त रहे. इस अवसर पर पर्यावरण प्रकोष्ठ के हाजी मोहम्मद सलीम ने बताया कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच विगत कई वर्षों से पर्यावरण की दिशा में बढ़ चढ़ कर काम कर रहा है और मंच के सदस्यों ने विद्यालय दरगाह सहित कई अन्य धार्मिक स्थलों पर पौधरोपण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details