राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ की सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, 12 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलसे, अहमदाबाद रैफर - सिमेंट फैक्ट्री में बॉयलर फटा

चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया थाना क्षेत्र स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में कोयले का होपर फटने से 12 से अधिक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से झुलसे श्रमिकों को अहमदाबाद रैफर कर दिया गया.

boiler bursts in Chittorgarh, सिमेंट फैक्ट्री में बॉयलर फटा, boiler explodes in cement factory, सिमेंट फैक्ट्री में बॉयलर फटा

By

Published : Sep 30, 2019, 8:49 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:10 PM IST

चित्तौड़गढ़.उप नगरीय क्षेत्र चंदेरिया में स्थित बिड़ला सीमेंट के कोइल प्लांट में रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. चंदेरिया थाना क्षेत्र के बिरला सीमेंट वर्क्स में बॉयलर के फटने से 12 से अधिक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए. बता दें कि फैक्ट्री के एनसीसीडब्ल्यू यूनिट में कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी दौरान बॉयलर जाम हो गया. जिसे कुछ कर्मचारी खोलने का प्रयास करने लगे.

सीमेंट फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 12 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलसे

इसी दौरान बॉयलर के अचानक खुलने से आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से वहां मौजूद कई श्रमिक झुलस गए. घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में झुलसे श्रमिकों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

पढ़ेंः शनि अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने शनिदेव को चढ़ाया 13 हजार लीटर तेल

घटना की जानकारी मिलने पर नवनियुक्त जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचे. उन्होने घायलों की कुशलक्षेम पूछी और घटना के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही विधायक चंद्रभानसिंह आक्या भी चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के उपचार की जानकारी ली. नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने चिकित्सालय पहुंच घायलों के बारे में जानकारी ली और मदद का आश्वासन दिया.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: नवरात्र के पहले दिन जिले की सभी शक्तिपीठों पर हुई घट स्थापना, मन्दिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

गंभीर रूप से घायाल 4 से 5 श्रमिकों को उदयपुर रैफर किया गया. जहां श्रमिकों की गंभीर हालत को देखते हुए अहमदाबाद के लिए रैफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी जिला चिकित्सालय पहुंचे.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details