चित्तौड़गढ़.बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ भाजपा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के एक बयान ने चर्चा बढ़ा दी है. विधायक बिजली कटौती (MLA Chandrabhan Singh on power cut) पर बोलते हुए कहा कि बिजली कटौती के कारण मच्छरों से बच्चे मर रहे हैं. उनके इस बयान के बाद मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ता भी स्तब्ध रह गए.
बिजली कटौती के विरोध में विधायक आक्या ने गहलोत सरकार (MLA Chandrabhan Singh targeted the Gehlot government) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. जब से यह सरकार सत्ता में आई है लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं. खासकर पिछले 15-20 दिन से बिजली को लेकर समाज का हर व्यक्ति दुखी है. उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि गांव में 12 से 20 घंटा तक कटौती की जा रही है. इस कारण महिलाएं और बच्चे खासे परेशान हैं.