राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: बदमाशों ने कार सवार से लूटी 23 हजार रुपए की नगदी - कार सवार से लूट

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में युवती के साथ आए तीन बदमाशों ने एक कार सवार को रोक कर उससे करीब 23 हजार रुपए की नकदी लूट ली. इस घटना को लेकर निम्बाहेड़ा सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Chittorgarh news, miscreants looted
बदमाशों ने कार सवार से लूटी 23 हजार रुपए की नगदी

By

Published : Apr 10, 2021, 11:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में युवती के साथ आए तीन बदमाशों ने एक कार सवार को रोक कर उससे करीब 23 हजार रुपए की नकदी लूट ली. इस घटना को लेकर निम्बाहेड़ा सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इस संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. जानकारी में सामने आया है कि जिले के मंगलवाड़ निवासी उदयलाल पुत्र नारायण अहीर शनिवार दोपहर चित्तौड़गढ़ जाने के लिए निम्बाहेड़ा की और आ रहा था. इस दौरान उसके साथ एक युवती भी थी.

मार्ग में निम्बाहेड़ा सदर थाना इलाके में बड़ौली माधोसिंह के समीप उदयलाल ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित प्लाट के पास अपनी कार रोक दी. वह कार से लघुशंका के लिए नीचे उतरा. तभी दो बाइक वहां आकर रुकी, जिस पर एक युवती और तीन युवक सवार थे. इन्होंने बाइक से नीचे उतरने के साथ ही पिस्तौल दिखा कर उदयलाल को धमकाया. साथ ही इसे कार के अन्दर पीछे की सीट पर धकेल दिया. कार को निम्बाहेड़ा की और ले गए. बदमाशों ने इसके कब्जे से करीब 23 हजार रुपए नगदी लूट ली.

बाद में कार को घुमा कर निम्बाहेड़ा में जेके चौराहा पर ले आए. यहां उदयलाल ने अचानक कार का हैण्ड ब्रेक खींच दिया और चिल्लाया. हैंड ब्रेक खींचने के कार रुक गई. इस पर एक युवक कार छोड़ कर भाग गया. उदयलाल भी कार से बाहर आ गया. कार में एक युवक व युवती मौजूद थे. यहां चौराहे पर लोगों को खड़ा देख कर युवक ने युवती को अपनी बहिन बताते हुवे उदयलाल पर अभद्रता का आरोप लगाया, लेकिन भीड़ ज्यादा बढ़ी तो युवक और युवती दोनों भीड़ में से निकल गए. इस दौरान पीछे से बदमाशों की बाइक आई, जिस पर यह युवक और युवती भाग छूटे.

यह भी पढ़ें-नाथी के बाड़े पर गरमाई सियासतः पूनिया ने कहा- गोविन्द सिंह डोटासरा ने पूरे प्रदेश के शिक्षकों का अपमान किया है

तब जाकर फरियादी उदयलाल ने चौराहे पर मौजूद लोगों को अपने साथ हुवे घटनाक्रम की जानकारी दी. इस पर लोगों ने निम्बाहेड़ा पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी ली. मामला सदर थाना क्षेत्र का निकला। इस पर प्रार्थी उदयलाल को लेकर निम्बाहेड़ा के आस-पास के गांवों में दबिश दी है. बाद में रात को पुलिस प्रार्थी को थाने लेकर आई है. इस पर पुलिस ने प्रार्थी उदयलाल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. वारदात में लिप्त युवती साथ ही तीनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. कुछ संदिग्धों को नामजद किया है, जिनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details