चित्तौड़गढ़.जिले के गंगरार कस्बे में भीलवाड़ा सिक्सलेन से पिछले साल 30 लाख की नकदी से भरा एटीएम उखाड़ कर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे दो बदमाशों को गंगरार थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इनसे घटना और नकदी बरामदगी के सम्बंध में पूछताछ में जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपित प्रदेश के अलवर और पड़ोसी राज्य हरियाण के रहने वाले हैं, जिन्हें केंद्रीय कार्यालय अजमेर से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले साल 30 अगस्त की रात को एटीएम लूट की घटना हुई थी. इसमें गंगरार कस्बे में सिक्सलेन के किनारे स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के गार्ड को बंधक बना कर अज्ञात बदमाश एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए थे. इस एटीएम में करीब 30 लाख रुपए की नकदी थी. वारदात को अंजाम देने वाले मेवात गिरोह की चित्तौड़गढ़ पुलिस ने पहचान कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया था, वहीं अन्य फरार हो गए थे.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़ : पुलिस जवानों ने बाइक रैली निकालकर दिया कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश
वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का मास्टर माइन्ड और थाना गंगरार के टॉप-10 में वाछिंत आरोपित अलवर जिले के रामगढ़ थानांतर्गत अलावड़ा हाल हरियाणा में नूह जिले के फिरोजपुर थानांतर्गत कोलगांव निवासी नासीर पुत्र धनमत मेव मुसलमान और अलवर जिले में रामगढ़ थाना क्षेत्र के कारोली निवासी मुस्ताक पुत्र सीमरु मेव मुसलमान को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ गंगरार थाने पर प्रकरण संख्या 242/2019 धारा 395, 458, 427, 120बी भादस में दर्ज होकर दोनों वांछित चल रहे थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों आरोपित को अजमेर पुलिस ने किसी मामले में गिरफ्तार किया था. ऐसे में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने दोनों आरोपित को अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफतार किया. 30 लाख की लूट के मामले में पुलिस नासिर व मुस्ताक मेव मुसलमान से पूछताछ कर रही है.