चित्तौड़गढ़.जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में किराए पर टैक्सी लेकर आए दो बदमाशों ने ड्राइवर की आंखों में मिर्ची झोंककर उस पर चाकू से हमले किए. जिसमें चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, घायल होने के बाद भी ड्राइवर ने हिम्मत नहीं हारी और वो किसी तरह से गाड़ी को लेकर अस्पताल जा पहुंचा. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंडफिया पुलिस ने मामला कर दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ओम सिंह चुंडावत ने बताया कि चालक का नाम अल्ताफ है. उसने पुलिस को बताया कि दो लोग उदयपुर से टैक्सी किराए पर लिए थे. वहीं, उक्त घटना भादसोड़ा-सांवरिया जी रोड पर हुई, जहां सोहन खेड़ा के पास बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी. लेकिन इस बीच अल्ताफ ने साइड ग्लास से उनकी करतूत को देख लिया था. ऐसे में उसने अपनी आंखें बंद कर ली. जिस पर बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और फिर उस पर चाकू से हमला किया. पीड़ित अल्ताफ ने बताया कि आरोपियों ने उस पर करीब दो दर्जन वार किए गए. जिसमें वो जख्मी हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और शोर मचाने लगा. ऐसे में आरोपी वहां से भाग निकले.