रामगढ़ (अलवर). कस्बे में मंगलवार जाट समाज के लोग व रामगढ़ बार एसोसिएशन ने पानीपत फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही आशुतोष गोवारिकर का पुतला दहन किया. फिल्म में महाराजा सूरजमल के दृश्य संवाद का गलत चित्रण करने का आरोप लगाया जा रहा है.
अलवर में जाट समुदाय का पानीपत को लेकर प्रदर्शन एडवोकेट दिलीप सिंह चौधरी ने कहा कि पानीपत फिल्म में भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण और संवाद का समाज के लोगों ने जमकर विरोध प्रकट किया और फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर का तहसील रंगमंच के सामने पुतला फूंका गया. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विधानसभा रामगढ़ के विश्वेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में रामगढ़ उपखंड अधिकारी रेणु मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा इतिहास के साथ फिल्म इंडस्ट्री द्वारा छेड़खानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें- सौरभ हत्याकांड मामला : ब्राह्मण समाज उतरा सड़क पर, जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
महाराजा सूरजमल स्वाभिमानी हृदय सम्राट राजा थे. जिनका गलत चित्रण निंदनीय है. जाट समाज इसका पुरजोर शब्दों में विरोध करते है. जाट समाज के पक्ष में रामगढ़ बार एसोसिएशन द्वारा समर्थन देते हुए कहा कि इस लड़ाई में हमारा जाट समुदाय को समर्थन जारी रहेगा. ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट रघुवीर सिंह चौधरी, एडवोकेट दिलीप चौधरी, प्रदुमन चौधरी, मुकेश चौधरी व हरवीर चौधरी सहित सैकड़ों मौजूद रहे.
चित्तौड़गढ़ में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन...
चित्तौड़गढ़ में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन फिल्म पानीपत में दर्शाए गलत दृश्यों के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया. साथ ही फ़िल्म में विवादित दृश्य को हटा कर पुनः प्रसारित करने की मांग की. कई कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांग के संबंध में नारेबाजी की. बाद में एवीबीपी कार्यकर्ताओं कर प्रतिनिधि मंडल ने ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा को ज्ञापन सौंपा.