चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा के निर्देश पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा और जिला परिवहन अधिकारी इनेश खत्री सहित जिले के चार उड़न दस्तों ने 7 अप्रैल को सुबह 4 बजे से 7 बजे तक अंतरराज्यीय बसों की आकस्मिक जांच की. जांच के दौरान 21 बसों में 79 यात्री बिना मास्क यात्रा करते पाए गए, जिनके चालान बनाए गए हैं.
वहीं एक बस ऐसी पाई गई, जिसमें सभी यात्री बिना मास्क के बैठे हुए थे, जिसे मौके पर ही सीज किया गया. जानकारी के अनुसार विभाग ने कुल 99 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. इस कार्रवाई के दौरान परिवहन निरीक्षक शकील अली, धारा सिंह मीणा, ईश्वर कोदली एवं उप निरीक्षक कैलाश कुमारी शक्तावत मौजूद रहे.