राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते इस बार पंडाल में नहीं, घरों में ही विराजेंगे विनायक

गणेश चतुर्थी पर इस बार कोरोना संक्रमण का साफ असर दिखाई दे रहा है. मूर्तिकार भक्तों के लिए तरस रहे है. तो वहीं, गणेश चतुर्थी पर होने वाले आयोजनों पर भी सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है. जिसके बाद अब श्रद्धालु अपने घरों पर ही बप्पा की प्रतिमा की स्थापना करेंगे और पूजा पाठ भी भक्तों को अपने घरों पर ही करनी होगी.

rajasthan news, chittaurgarh news, गणेश चतुर्थी
कोरोना के कारण नहीं संजेगे पांडाल

By

Published : Aug 21, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 5:36 PM IST

चित्तौड़गढ़.देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण सभी त्योहार भी कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं. रविवार को गणेश चतुर्थी का पर्व है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण गणेश चतुर्थी पर भी सड़कों और मोहल्लों में सन्नाटा दिखाई देगा.

इस साल कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार से गणेश महोत्सव का आगाज तो होगा, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा. श्रद्धालु केवल घरों में ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करेंगे. वैसे हर साल गणेश महोत्सव के 10 दिवस में गरबा डांडिया की धूम रहती है और आखिरी दिन विसर्जन के अवसर पर चित्तौड़गढ़ में मेले जैसा माहौल रहता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं रहने वाला है. वहीं मन्दिरों में भी पूजा अर्चना होगी, लेकिन श्रद्धालु नहीं होंगे.

कोरोना के कारण नहीं संजेगे पंडाल

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में गणेश महोत्सव के भव्य आयोजन होते हैं. जिला मुख्यालय पर भी घर घर में गणपति की स्थापना की जाती है. सार्वजनिक स्थानों पर पंडाल में गणपति की स्थापना कर गरबा, डांडिया का आयोजन किया जाता है. वहीं आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जिला मुख्यालय पर भी माहौल रहता है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बंदोबस्त करने पड़ते हैं.

बता दें कि करीब 10 से 15 हजार गणपति की स्थापना घरों और सार्वजनिक पंडालों में बड़ी-बड़ी गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणपति की झांकियां सजाई जाती है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण गणेश प्रतिमा सार्वजनिक स्थान पर स्थापना को लेकर प्रशासन की रोक है.

दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार

पढ़ें-जैसलमेर: गणेश चतुर्थी पर कोरोना का ग्रहण, भगवान गणेश की मूर्तियों को नहीं मिल रहे खरीदार

कोरोना संकट के चलते पहले से ही मंदिर बंद है तो धारा 144 लागू होने और सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखने के आदेशों के चलते सार्वजनिक रूप से गणपति पंडाल की स्थापना की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में भक्ति आराधना के कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे.

जानकारी में सामने आया कि हर साल शहरी क्षेत्र में ही करीब 100 स्थानों पर गणपति प्रतिमाएं सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाती है. घरों में भक्त अलग से प्रतिमाएं स्थापित करते हैं. इस बार सार्वजनिक आयोजन की अनुमति नहीं होने से गणपति प्रतिमा स्थापित कर उनका पूजन करेंगे इसको लेकर शुरू हो गई है.

गणेश चतुर्थी पर साफ दिख रहा कोरोना का असर

छोटी प्रतिमाओं की मांग, बड़ी प्रतिमाएं बनाई ही नहीं

जानकारी में सामने आया कि इस साल बड़ी प्रतिमाओं की मांग बिल्कुल नहीं है. इसके पीछे कारण ये है कि सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे. ऐसे में गणपति की प्रतिमाओं के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने भी 3 फीट तक के गणपति की प्रतिमाएं ही बनाई और मंगवाई है. मुख्य रूप से प्लास्टर ऑफ पेरिस और मिट्टी के गणपति की बिक्री हो रही है. वहीं हर साल 8 से 10 फीट तक के गणेशजी की प्रतिमाएं काफी संख्या में भी बिक्री होती है. घरों में सामान्य से दो से 3 फीट की प्रतिमा स्थापित की जाती है. ऐसे में छोटी प्रतिमा की ही मांग बनी हुई है.

पढ़ें-गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों में उत्साह, शनिवार को होगी घरों में गणपति स्थापना

हर साल के मुकाबले 10 फीसदी व्यवसाय

गणपति प्रतिमा विसर्जन से जुड़े लोगों की मानें तो इस साल केवल 10 फीसदी व्यवसाय ही है. हर साल बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाओं की बिक्री होती है. चित्तौड़गढ़ शहर में जहां घर-घर गणपति की स्थापना होती है तो वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणपति महोत्सव का क्रेज है. ऐसे में जिले में बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाओं की बिक्री को लेकर बाजार हैं, लेकिन सबसे बड़ा बाजार चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र में ही है और हर साल के मुकाबले गणेश चतुर्थी के 1 दिन पहले तक प्रतिमाएं बिक जाती है. लेकिन इस साल 90 फीसदी तक स्टॉक पड़ा हुआ है.

पढ़ें-Special: आखिर क्यों हैं भगवान गणेश प्रथम पूज्य?

अनंत चतुर्दशी पर नहीं निकलेंगे विसर्जन जुलूस

जानकारी में सामने आया कि गणपति महोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी को विसर्जन शोभायात्रा के रूप में होता है. इस दिन सूर्योदय के साथ ही गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हो जाता है. लोग जुलूस और गाजे बाजे के साथ गणपति विसर्जन के लिए गंभीरी नदी तट पर आते हैं. वहीं, शाम करीब 6 बजे लाइसेंसी झांकियों का जुलूस शुरू होता है जिसका समापन अगले दिन तड़के 4 बजे तक होता है. इस जुलूस में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होते हैं, लेकिन इस बार सार्वजनिक पंडाल स्थापित नहीं होने से विसर्जन जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा. घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं को भी श्रद्धालु जुलूस के रूप में नहीं बल्कि अलग-अलग जाकर नदी में विसर्जित करेंगे.

Last Updated : Aug 21, 2020, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details