राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ से बाड़मेर ले जाया जा रहा 21 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, ट्रक चालक गिरफ्तार

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ और कोटा की टीम ने एक ट्रक को पकड़ा जिसमें 21 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा भरा था. टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Doda sawdust worth rs 21 lakh seized
21 लाख का डोडा चूरा पकड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2023, 11:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ और कोटा की टीम ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से करीब 21 लाख रुपए से अधिक का डोडा चूरा जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नमक की आड़ में यह डोडा चूरा प्रतापगढ़ से बाड़मेर सप्लाई करने जा रहा था. सीबीएन की टीम ने गंगरार टोल नाके के पास उसे पकड़ लिया.

सीबीएन सूचना प्रकोष्ठ निवारक दल के अधीक्षक टीएम काठेड़ के अनुसार सूचना मिली कि प्रतापगढ़ जिले से डोडा चूरा लेकर एक ट्रक बाड़मेर जिले के लिए रवाना हुआ और चित्तौड़गढ़ से निकलेगा. सूचना विश्वसनीय होने के कारण तत्काल ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और कोटा तथा चित्तौड़गढ़ सीबीएन की एक टीम गठित की गई. सूचना के अनुरूप टीम को गंगरार टोल नाके पर भेजा गया, जहां टीम द्वारा संबंधित ट्रक पर नजर रखी गई.

पढ़ें:बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

इस दौरान बताए ट्रक को रोका और तलाशी ली. इसमें नमक के कट्टे पाए गए. सूचना विश्वसनीय थी ऐसे में नमक के कट्टों को हटाया गया, तो नीचे प्लास्टिक के कट्टे पाए गए जिसमें डोडा चूरा भरा हुआ था. वजन करने पर 743 किलो ग्राम डोडा चूरा पाया गया. जिसकी ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 21 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक 46 वर्षीय जगदीश पुत्र गोकुल चंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें:Smuggling in Kekri : दूध डेयरी की आड़ में नशे का कारोबार, 40 लाख का डोडा चूरा बरामद, एक गिरफ्तार

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह ट्रक बाड़मेर के एक तस्कर ने उसे उपलब्ध कराया और वह प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी क्षेत्र से यह डोडा चूरा भरकर बाड़मेर ले जा रहा था. वहां संबंधित तस्कर को उक्त माल सुपुर्द किया जाना था. आरोपी आदतन अपराधी है और एनडीपीएस के एक मामले में सजा पा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details