चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहर मंगरी कच्ची बस्ती में मंगलवार को एक मामूली पारिवारिक विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. आरोपित पति फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मंगरी कच्ची बस्ती निवासी शेरू मंसूरी का अपनी पत्नी आमना के साथ मंगलवार सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान उनका एक बच्चा अयान था, जिसे कमरे से बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर दिया. विवाद अधिक बढ़ जाने पर शेरू ने आमना को चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया.
शोर शराबा सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. पड़ोसी अचेत पड़ी आमना को उठा कर ऑटो से जिला चिकित्सालय लाए. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर चितौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक कमल प्रसाद और कोतवाल सुमेरसिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां आमना के 9 साल के पुत्र और पड़ोसियों से मामले की जानकारी ली.