चित्तौड़गढ़.जिले केकपासन इलाके में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सुरपुर गांव में हल्की बूंदाबांदी के दौरान अचानक गांव के बाहर से निकल रही 11 केवी लाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया, जिससे एलटी लाइन में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. कुछ सेकेंड के लिए हाई वोल्टेज करंट के चलते कई घरों के विद्युत उपकरण जल गए. हाई वोल्टेज करंट से एक दुकान में आग भी लग गई. आग से करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान जल गया. कई घरों में पंखे, इनवर्टर, ट्यूबलाइट आदि सामान खराब हो गए.
करंट से दुकान में लगी आग : दुकान मालिक बसंती लाल लोधा के अनुसार वे दुकान से करीब 3 किलोमीटर दूर गांव में रहते हैं. दुकान में आग लगने की सूचना पर तुरंत दुकान पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा फर्नीचर सहित मोबाइल एसेसरीज, पेस्टिसाइड छिड़काव की चार मशीन और अन्य सामान जल कर राख हो गए. उन्होंने बताया कि आग से करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है.