चित्तौड़गढ़.जिले में गुरुवार को दिन भर भारी उमस के बीच अपराहन बाद मौसम ने फिर पलटा खाया और मेघ गर्जना के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई जो देखते ही देखते तेज बारिश में तब्दील हो गई इससे सड़कों पर पानी बह निकला.
मौसम में ठंडक छा गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि कल से ही जिलेभर में मौसम बदला हुआ था और तेज हवाओं के साथ कुछ समय तक बूंदाबांदी भी हुई. इसका असर आज उमस के रूप में देखने को मिला. दिन भर भारी उमस से लोग परेशान रहे. करीब 4:00 बजे बाद चारों ओर काले बादल छा गए और तेज मेघ गर्जना के साथ हवा चलने लगी. देखते ही देखते तेज हवा के साथ बूंदाबांदी का दौर चल पड़ा जो कि बाद में तेज बारिश में बदल गया.
पढ़ें-पहले दोस्ती, फिर ठगी...UP के अफसर ने राजस्थान के आसिफ को लगाया 23 लाख का चूना
सड़कों पर सन्नाटा पसर गया वही जगह जगह पानी भर गया. खासकर अंडर ब्रिज में पानी भरने से लोग काफी परेशान दिखे. बारिश से ठंडक छा गई और लोगों को गर्मी से निजात मिली. हालांकि बाद में भी रुक रुक कर बूंदाबांदी का दौर चलता रहा.
चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगा कोविड टीकाकरण शिविर
जिला कलेक्टर के निर्देशन में 5 जून को अल्पसंख्यक मामलात विभाग, चित्तौड़गढ़ और प्रशासन के सहयोग से कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकरी मंजूर खां पठान ने बताया कि जागरूकता के अभाव में अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम वर्ग में बहुत ही कम टीकाकरण हो रहा है, इसलिए मदरसा तालिमूल इस्लाम, मोमिन मौहल्ला, कपासन (दातार) में 45 वालों के टीकाकरण के लिए विषेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
टीकाकरण समय प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा, टीकाकरण के लिए आधार कार्ड अथवा अन्य फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. शिविर में टीकाकरण के साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अंतर्गत भी पंजीयन किए जाएगें. समुदाय विशेष के लोगों के लिए विशेष कैंप लगाने का अभियान चित्तौड़गढ़ से शुरु हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से मुस्लिम बस्ती क्षेत्र में एक कैंप लगाया जा चुका है और 4 जून को दूसरा शिविर लगाया जा रहा है.