चितौड़गढ़.बैंकों की ओर से गोल्ड लोन के नाम पर गड़बड़ी करने की शिकायत मिलती रही है. बैंक कर्मचारी गोल्ड लोन में नियमों का हवाला देकर गोल्ड नीलाम तक कर देते हैं और ग्राहक स्वयं को ठगा सा महसूस करते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के निंबाहेड़ा में सामने आया है, जहां गोल्ड लोन लेने वाली महिला को बिना कोई सूचना दिए गोल्ड को सस्ते भाव में नीलाम कर दिया.
इसके बाद पीड़िता जिला मुख्यालय पर अपनी पीड़ा लेकर आई तो जिंदगी भर की कमाई सस्ते में लूटने की अपनी व्यथा बताते आंखों से आंसू छलक पड़े. निंबाहेड़ा की एक महिला ने एक निजी बैंक के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. बैंक ने पीड़िता से सात तोला सोना लेकर बिना नोटिस के 1 लाख 85 हजार रुपए में उसे नीलाम कर दिए.
पढ़ें-जयपुर: कालवाड़ पुलिस ने शातिर ठग को पकड़ा, मोटे मुनाफे के नाम पर करता था ठगी
जानकारी के अनुसार पीड़िता माया पत्नी देवानंद सोनी सोमवार को अपनी व्यथा लेकर चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पहुंची. जहां उसने अपना दुख बयान करते हुए बताया कि उसने 2017 में एक निजी बैंक में 7 तोला वजनी सोने के आभूषण जमा करवाकर एक लाख पांच हजार रुपए का लोन लिया था.
पीड़िता का कहना है कि साल 2018 में 14 हजार का ब्याज भी जमा करा दिया गया था. इसके बाद बैंक द्वारा ना तो कोई सूचना दी गई और ना ही कोई फोन किया गया. इसके बाद बीते दिनों पीड़िता बैंक पहुंची और अपने आभूषण एवं ब्याज के बारे में जानकारी लेनी चाही तो इस पर पता चला कि दिसम्बर 2019 में बिना कोई सूचना के उसके सोने को नीलाम कर दिया गया. इसके बाद बिना किसी जानकारी के फरवरी 2020 में उसके खाते में मात्र 51 हजार रुपए ही डाल दिए.