चित्तौड़गढ़. शहर में भीलवाड़ा रोड स्थित ईनाणी रेजीडेंसी में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती एक प्राइवेट बैंक की कलेक्शन शाखा में काम करती थी. जब वह 2 दिन के अवकाश के बाद कार्यालय नहीं पहुंची, तो ऑफिस कर्मचारियों ने उसके मोबाइल पर सम्पर्क किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद था. इसके बाद जब कर्मचारी उसके फ्लैट पर पहुंचे, तो आत्महत्या की जानकारी मिली.
आत्महत्या की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक बुधराज टांक के साथ कोतवाली पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. दरअसल, मृतका 22 वर्षीय अनामिका पुत्री कालिका दत्त व्यास एक प्राइवेट बैंक की कलेक्शन शाखा में जॉब कर रही थी. 2 दिन के अवकाश के बाद गुरुवार को जब वह ऑफिस नहीं पहुंची, तो कर्मचारियों ने संपर्क साधा, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था. कलेक्शन शाखा के प्रभारी विजेंद्र सिंह शेखावत ने कर्मचारियों को उसके फ्लैट पर भेजा, जहां तीसरे माले पर स्थित उसका फ्लैट अंदर से बंद था. बार-बार आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो कर्मचारियों ने गेट तोड़ने की कोशिश की. रेजीडेंसी के केयरटेकर हिमांशु मंगल जब वहां पहुंचे, तो गेट तोड़ा गया. अंदर युवती के आत्महत्या करने का पता चला.