कपासन (चित्तौड़गढ़). पूर्व जिला प्रमुख लीला पत्नी राजू जाट ने पति व काका ससुर पूर्व विधायक बद्री लाल जाट सहित 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है. 6 साल पूर्व जबरन जिला प्रमुख चुनाव में आवेदन पर हस्ताक्षर करवाने का भी आरोप लगाया है.
पुलिस के अनुसार गांव सिंहपुर हाल उचनार खुर्द निवासी पूर्व जिला प्रमुख लीला पत्नी राजू जाट ने पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ को डाक के जरिए परिवाद पेश किया है. जिसमें बताया है कि उसका विवाह 12 साल पहले सिंहपुर निवासी राजू पुत्र गोवर्धन लाल जाट के साथ हुआ था. विवाह उपरान्त में अपने सुसराल आने जाने लग गई. प्रार्थी लीला ने बताया कि उसका पति राजू शुरू से ही उसे पसंद नहीं करता था और कहता था कि मेरे काका बद्री लाल विधायक रह चुके हैं. विवाह के समय बड़े बड़े लोग आए, जिनकी तेरे परिवार वालों ने आवभगत ढंग से नहीं की, जिससे हमारी नाक कट गई.
साथ ही आरोप बताया कि साल 2015 में जिला प्रमुख के चुनाव होने से पूर्व मेरे पति, ससुर व काका ससुर व उनकी पत्नी ने कहा कि तुझे जिला प्रमुख का चुनाव लड़ना होगा. क्योंकि घर में ज्यादा पढ़ी-लिखी तू ही है. जिस पर प्रार्थी के चुनाव लड़ने से मना करने के बावजूद उक्त चारों ने उसके नाम का जिला प्रमुख का आवेदन भर कर जबरन हस्तक्षार करवाए और चुनाव जीतने पर मुझे जिला प्रमुख बना दिया.