चित्तौड़गढ़. जिले में शनिवार को पंचायत राज चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में सुबह से मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल के दौरान मशीन खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो पाया है. जिसके चलते मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई.
वहीं, सुबह 7:30 बजे से चित्तौड़गढ़ के निकट मानपुरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 185 पर मतदान से पहले मॉक पोल कराया जा रहा था, लेकिन ईवीएम मशीन ही वहां खराब हो गई. यह देखकर मतदान कर्मियों में हड़कंप मच गया. तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद थाना प्रभारी तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे. इस बीच मतदाताओं की संख्या बढ़ती गई और यहां मतदाताओं की लंबी कतार लग गई. बता दें कि तहसीलदार के निरीक्षण के बाद नई मशीन मंगाई गई.