चित्तौड़गढ़. जैसे-जैसे वित्तीय वर्ष खत्म होता जा रहा है वैसे-वैसे विद्युत वितरण निगम की बकाया राशि वसूली में तेजी आती जा रही है. रविवार को जिले में बड़ी संख्या में बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन तक काटे गए. इनमें से कई प्रभावशाली लोग भी शामिल है जिन्हें वसूली टीम के सामने गिड़गिड़ाते भी देखा गया. एक साथ इस कार्रवाई से चित्तौड़गढ़ शहर सहित जिले भर में बिजली के बकायेदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा नजर आया.
वहीं विद्युत वितरण निगम सूत्रों के अनुसार अलग-अलग टीमों ने निम्बाहेड़ा में 360 कनेक्शन विच्छेद किए और 42 लाख रुपए की वसूली की. बता दें कि कपासन क्षेत्र में 76 कनेक्शन काटे गए, जिसमें इस मौके पर ही 9 लाख रुपए की बकाया राशि वसूली की गई. चित्तौड़गढ़ जिले में करीब 190 कनेक्शन काटते हुए निगम प्रबंधन ने 20 लाख रुपये वसूलने में कामयाब रहा. इसके साथ ही बेगूं क्षेत्र में 115 कनेक्शन विच्छेद किए गए और 9 लाख रुपए की बकाया राशि वसूल की गई.