राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एंबुलेंस की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, 22 लाख का डोडा चूरा पकड़ा - मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी

चित्तौड़गढ़ में एंबुलेंस की आड़ में मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी पकड़ी गई है. पुलिस ने 22 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त किया है.

Doda sawdust smuggling in ambulance, Rs 22 lakh worth doda sawdust seized
एंबुलेंस की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, 22 लाख का डोडा चूरा पकड़ा

By

Published : Aug 3, 2023, 6:34 PM IST

चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर अब तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. यहां तक एंबुलेंस की आड़ में भी मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है, एक ऐसे ही मामले का गुरुवार सदर पुलिस ने खुलासा किया. एंबुलेंस में बड़ी मात्रा में डोडा चूरा पाया गया. हालांकि चालक अपने साथी सहित पुलिस को गच्चा लेकर भाग निकला. पुलिस अब चेसिस नंबर के आधार पर उनका पता लगाने के प्रयास में है. जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 22 लाख रुपए से अधिक बताई गई.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ बुद्धराज के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक भवानीसिंह राजावत के सुपरविजन में उप निरीक्षक सुरेशचन्द्र, हैड कांस्टेबल जगदीशचन्द्र, कांस्टेबल बलवन्तसिंह, हेमव्रतसिंह, भजन लाल, सुरेन्द्रपाल, पृथ्वीपालसिंह व मनोहर सिंह ने हाइवे रोड बोजुन्दा पर नाकाबंदी की जा रही थी.

पढ़ें:बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

इस दौरान नीमच कोटा हाइवे रोड की तरफ से एक सफेद रंग की एंबुलेंस आई, जिसमें चालक के साथ एक सवार था. नाकाबंदी को देखकर चालक ने गाड़ी को धीमे किया व अचानक गाड़ी को तेज रफ्तार से चला नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला. इसके साथ ही पुलिस उनके पीछे लग गई. चालक अपने साथी सहित धनेत पुलिया हाइवे पर एंबुलेंस को छोड़कर खेतों में भाग निकला.

पढ़ें:ट्रक के टायरों के पास स्कीम बनाकर ले जा रहे था चार लाख का अवैध डोडा चूरा, चालक गिरफ्तार

पुलिस टीम ने उनका पीछा भी किया. मगर खेतों में बड़ी-बड़ी फसलें होने के कारण हाथ नहीं आए. एंबुलेंस की तलाशी में प्लास्टिक के 37 कट्टो में 740 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा भरा पाया गया, जिसे एंबुलेंस के साथ जब्त किया गया. थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी राजावत के अनुसार एंबुलेंस के चेचिस नंबर के आधार पर ड्राइवर और उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details