चित्तौड़गढ़. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को अधिकारियों ने शहर का जायजा लिया. जिसके बाद अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन का पहला दिन सफल रहा है. रविवार को भी इसकी सख्ती से पालना करवाई जाएगी.
जानकारी के अनुसार दो दिवसीय लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को जिला कलेक्टर केके शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उप अधीक्षक अमितसिंह सहित प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने पूरे शहर का भ्रमण किया. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान शहर में कानून और व्यवस्था की जानकारी ली. शहर में दौरे के बाद जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि शनिवार को चित्तौड़गढ़ शहर में लॉकडाउन पूरी तरह से सफल रहा है. कुछ बैंक और अन्य प्रतिष्ठान खुले हैं. इसके चलते कुछ शहरवासी अपने घरों से बाहर जरूर निकले हैं तो कोई चिकित्सालय के लिए भी निकला है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लोगों को खुद ही जागरूक होना पड़ेगा और कोरोना नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ हमें ही रोकना और टोकना होगा. इससे लोग कोरोना के प्रति जागरूक रहे.